BJP 2nd List : महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, किसे कहां से मिला टिकट जानें यहां

BJP 2nd List For Maharashtra Assembly Election 2024 : भाजपा ने शनिवार को 22 उम्मीदवारों वाली अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 06:42 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 06:42 PM IST

मुंबई : BJP 2nd List  For Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है। चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुट गई है। इसी बीच भाजपा ने शनिवार को 22 उम्मीदवारों वाली अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होने हैं, जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी। महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति गठबंधन का हिस्सा है और शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Assembly Election 2024 : NCP (शरद पवार) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, 22 प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर 

सूची में शामिल है इन नेताओं का नाम

BJP 2nd List For Maharashtra Assembly Election 2024 :  बीजेपी की दूसरी सूची में धुले ग्रामीण सीट से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय कमलकिशोर अग्रवाल को टिकट दिया गया है। वाशिम से श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले चुनावी मैदान में होंगे। गढ़चिरौली से मिलींद रामजी नरोटे, राजुरा से देवराव विठोबा, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल बाजीराव सहारे को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा, वरोरा विधानसभा सीट से करण संजय देवतले, नासिक मध्य से देवयानी सुहास, विक्रमगढ़ से हरिशचंद्र सखाराम, पेन रवींद्र दगड़ू, खड़कवासला से भिमराव तापकीर, पुणे छावनी से सुनील ज्ञानदेव कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत नारायण, लातूर से रमेश काशीराम कराड, सोलापुर से देवेंद्र राजेश कोठे, पंढरपुर से समाधान महादेव आवताड़े, शिराला से सत्यजित शिवाजीराव और जत से गोपीचंद पडलकर को मैदान में उतारा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp