Kangana Ranaut On Uddhav Thackeray: नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। वहीं, नतीजे आते ही एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर दिया बयान चर्चा में आ गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्षी गठबंधन की तुलना “दैत्य” से की और कहा कि महिलाओं का अपमान करने के कारण उसे यह हश्र झेलना पड़ा।
कंगना रनौत ने कहा कि, मुझे उनकी (उद्धव ठाकरे की) हार का अनुमान था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उन्हें उनकी ही सजा मिली, वे हार गए। हम पहचान सकते हैं कि कौन ‘देवता’ है और कौन ‘दैत्य’ है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।
बता दें कि, कंगना रनौत और तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। कंगना रनौत ने कहा कि, उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था।
कंगना ने आरोप लगाया, “जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वे कभी नहीं जीत सकते। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे साथ गाली-गलौज की।” अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले कंगना ने यह भी कहा था कि, उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। इतना ही नहीं कंगना ने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।
#WATCH | Delhi | On Maharashtra Assembly elections, BJP MP Kangana Ranaut says, “… I had anticipated his (Uddhav Thackeray’s) loss… Those who disrespect women are monsters and they met their fate, they lost… They demolished my house and even used foul words against me, so… pic.twitter.com/dU4tbihTyo
— ANI (@ANI) November 25, 2024