Kangana Ranaut On Uddhav Thackeray |

Kangana Ranaut On Uddhav Thackeray: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को बताया ‘राक्षस’, कहा – ‘महिलाओं का अपमान करने की सजा..’

Kangana Ranaut On Uddhav Thackeray: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को बताया राक्षस, कहा - 'महिलाओं का अपमान करने की सजा..'

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2024 / 08:04 AM IST
,
Published Date: November 25, 2024 8:04 am IST

Kangana Ranaut On Uddhav Thackeray: नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है। वहीं, नतीजे आते ही एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर दिया बयान चर्चा में आ गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्षी गठबंधन की तुलना “दैत्य” से की और कहा कि महिलाओं का अपमान करने के कारण उसे यह हश्र झेलना पड़ा।

Read more: Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पर फैसला आज, इस नेता को जिम्मेदारी देने के मूड में भाजपा, अजित-शिंदे ने भी ठोकी ताल 

कंगना रनौत ने कहा कि, मुझे उनकी (उद्धव ठाकरे की) हार का अनुमान था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उन्हें उनकी ही सजा मिली, वे हार गए। हम पहचान सकते हैं कि कौन ‘देवता’ है और कौन ‘दैत्य’ है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

Read more: Sambhal Violence: जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद इंटरनेट बंद, चार लोगों की मौत 

बता दें कि, कंगना रनौत और तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। कंगना रनौत ने कहा कि, उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था।

Read more: Parliament Winter Session 2024: आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ संशोधन बिल समेत 16 विधेयक हो सकते हैं पेश  

कंगना ने आरोप लगाया, “जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वे कभी नहीं जीत सकते। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे साथ गाली-गलौज की।” अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले कंगना ने यह भी कहा था कि, उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। इतना ही नहीं कंगना ने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers