Trupti Sawant joined MNS Before Maharashtra Assembly Elections 2024

Trupti Sawant joined MNS: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक MNS में हुई शामिल

Trupti Sawant joined MNS: पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने भाजपा से इस्तीफा देकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का दामन थाम लिया है।

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 03:06 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 3:05 pm IST

मुंबई : Trupti Sawant joined MNS: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही जा रही है। चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दलबदल का सिलसिला भी शुरू होते हुए दिखाई दे रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें : Tantrik Conversation with Dayan Video: दिवाली से पहले तांत्रिक का डायन से बातचीत का वीडियो हुआ वायरल! 15 दिन से रोते हुए भटक रही थी गांव में

पूर्व विधायक ने थामा MNS का दामन

Trupti Sawant joined MNS: पूर्व विधायक तृप्ति सावंत ने भाजपा से इस्तीफा देकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का दामन थाम लिया है। MNS में शामिल होते ही तृप्ति सावंत को बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इस सीट पर उनका मुकाबला शिवसेना (UBT) के वरुण सरदेसाई और कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी से होगा। तृप्ति सावंत, दिवंगत शिवसेना नेता प्रकाश सावंत की पत्नी हैं, जो बाला साहेब ठाकरे के करीबी माने जाते थे। तृप्ति ने 2015 के उपचुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे को हराया था, जब उन्हें उद्धव ठाकरे द्वारा टिकट दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp