प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला लेकर राष्ट्र और धर्म रक्षा की शपथ लेने वाले वैष्णव नागा साधुओं का नियमित अभ्यास कैसा होता है आज हम आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। महाकुंभ में स्थित निर्मोही अखाड़े के परिसर में नागा साधुओं ने इस दौरान एक से बढ़कर एक करिश्मे दिखाएं। वैष्णव नागा योद्धाओं ने आंखों में पट्टी बांधकर ठोड़ी के नीचे रखे मटर के दाने को भी तलवार से काटकर दिखा दिया।
Maha Kumbh 2025: वहीं मस्तक पर रखे आलू को काटकर अपनी शस्त्र विद्या का लोहा मनवा दिया। बताया गया कि, अखाड़े रामायण काल से मौजूद थे जहां लंका पर विजय के लिए भगवान श्री राम ने नल, नील और अंगद की अगुवाई में तीनों वैष्णव अखाड़ों यानि दिगम्बर, निर्वाणी और निर्मोही अखाड़ों के गठन किया था। अखाड़ों के नागा सन्यासियों की शस्त्र विद्या दिखाते हुए निर्मोही अखाड़े के प्रमुख महंत राजेन्द्र दास महाराज ने अखाड़ों से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की।