Amit Shah in Mahakmbh 2025: महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.. त्रिवेणी संगम में संत महात्माओं के साथ लगाई आस्था की पवित्र डुबकी, देखें वीडियो

Amit Shah in Mahakmbh 2025: महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.. त्रिवेणी संगम में संत महात्माओं के साथ लगाई आस्था की पवित्र डुबकी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 01:43 PM IST

Amit Shah in Mahakmbh 2025: प्रयागराज। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, फिल्मी सितारे,नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंचे और संत महात्माओं के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

Read More : Mewar’s 1st Mahamandaleshwar: स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती बने मेवाड़ के पहले महामंडलेश्वर, महाकुंभ मेले में हुआ पट्टाभिषेक, संत समाज में खुशी की लहर 

बता दें कि, अमित शाह ने गेरुआ वस्त्र धारण कर संगम तट पर पूजा अर्चना की। गृह मंत्री अमित शाह के स्नान के बाद संगम तट पर पूजा अर्चना शुरू हो गई है। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं और संतों का मंत्रोच्चार शुरू हो गया है। गृह मंत्री का परिवार भी महाकुंभ में आया है और उन्होंने भी संगम स्नान किया है।

महाकुंभ 2025 कब से शुरू हुआ?

प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है।

अमित शाह ने प्रयागराज में संगम स्नान कब किया?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 जनवरी 2025 को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।

अमित शाह के साथ संगम स्नान के समय कौन-कौन मौजूद थे?

उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा संत महात्मा भी मौजूद थे।

त्रिवेणी संगम में स्नान का महत्व क्या है?

ऐसा माना जाता है कि त्रिवेणी संगम में स्नान करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।