Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में फिर भड़की आग, दो गाड़ियां जलकर खाक, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

Prayagraj Mahakumbh fire: महाकुंभ मेले में फिर भड़की आग, दो गाड़ियां जलकर खाक, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 08:40 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 08:40 AM IST

प्रयागराज: Prayagraj Mahakumbh fire इस समय प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर साधु संतो का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी बीच महाकुंभ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मुख्य सड़क पर दो गाड़ियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: आज इन तीन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, पूरे होंगे अटके हुए काम, कारोबार में होगा खूब धन लाभ 

Prayagraj Mahakumbh fire जानकारी के अनुसार, आग सेक्टर 2 के पास लगी है। आगजनी की घटना के बाद आसपास के ट्रैफिक को रोका गया और दमकल की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

Read More: National Voters Day 2025 : एमपी के सभी मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राजधानी में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम 

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से अर्टिगा और वेन्यू कार जल गईं। शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में खड़ी दो कार में आग भड़क गई, एक राह चलते व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कब हुई?

प्रयागराज महाकुंभ में यह आग की घटना शनिवार सुबह सेक्टर 2 के पास हुई।

आग से कितने लोग प्रभावित हुए?

इस आग की चपेट में आने से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, हालांकि दो गाड़ियाँ जल गईं।

आग लगने की सूचना किसने दी?

आग लगने की सूचना एक राह चलते व्यक्ति ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी थी।

प्रयागराज महाकुंभ में आग पर काबू किसने पाया?

प्रयागराज महाकुंभ में आग पर काबू पाने का कार्य फायर ब्रिगेड की टीम ने किया।