Mahakumbh 3rd Amrit Snan Live। Photo Credit: IBC24
Mahakumbh 3rd Amrit Snan Live: प्रयागराज। महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा अमृत स्नान शुरू हो चुका है। विभिन्न अखाड़ों के साधुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। महानिर्वाणी और अटल अखाड़े ने भी अमृत स्नान किया। संगम पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी हुई है।
बता दें कि, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। साथ ही VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के मौके पर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर मेला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं, जहां सीनियर अफसर भी टीम के साथ तैनात रहेंगे। इसके साथ ही बैरिकेडिंग की तादाद भी बढ़ा दी गई है।
Mahakumbh 3rd Amrit Snan Live: अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है। संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नम्बर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं। वहीं, झूंसी से संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल नंबर 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर 27 और 29 खुले हैं। श्रद्धालु इन रास्तों का प्रयोग कर आसानी से आना-जाना कर सकेंगे।
अतुल्य कुंभ : महाकुंभ की महाकवरेज, देखिए प्रयागराज से LIVE : https://t.co/gHbPUB8lkX
— IBC24 News (@IBC24News) February 3, 2025