Maha Kumbh 2025 Latest News: महाकुंभ में होगी घर वापसी, सैंकड़ों लोग वापस अपनाएंगे हिंदू धर्म, अंतिम दौर पर तैयारी

महाकुंभ में होगी घर वापसी, सैंकड़ों लोग वापस अपनाएंगे हिंदू धर्म,There will be homecoming in Maha Kumbh, hundreds of people will revert to Hinduism

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 11:25 AM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 12:59 PM IST

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु आएंगे। पूरा उत्तर प्रदेश महाकुंभ की तैयारी में जुटा हुआ है। इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में घर वापसी की भी तैयारी है। महाकुंभ में आए अखाड़ों के संत उन लोगों की घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं जो किसी न किसी कारणवश धर्म से भटक गए हैं। संतों का यह दावा है कि हजारों की संख्या में धर्म से भटके लोगों की घर वापसी होगी।

Read More : Tax on Kumbh: कुंभ मेले में शामिल होने के लिए देना पड़ता था टैक्स, इस मुस्लिम बादशाह ने लागू किया था नियम, अंग्रेजों ने भी की थी खूब कमाई 

प्रयागराज में देश भर के साधु संतों का जमावड़ा हो चुका है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए नीतियों पर चर्चा हो रही है। इस बीच अखाड़ों के संत धर्म से भटके हुए लोगों की घर वापसी का भी प्लान तैयार कर रहे हैं। इस संबंध में जल्द ही संतों की एक बैठक भी होने वाली है। घर वापसी के मसले पर अखाड़े में संतों के बीच लगातार चर्चाएं हो रही हैं। ग्राउंड प्लान भी तैयार किया जा रहा है, हालांकि क्या कुछ रणनीति है इस विषय पर संत खुलकर कुछ नहीं कह रहे।

Read More : Sana and Anas Welcome Baby Boy: बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही ये एक्ट्रेस दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म, फैंस ने इस अंदाज में दी बधाई… 

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए योगी सरकार तरह-तरह की तैयारियां कर रही है। पूरे प्रयागराज को सजाया जा रहा है। तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ में जो आएगा उसे इस बार कुंभ स्नान के साथ कई अद्भुत आयोजन भी देखने मिलेंगे। वहीं अब कुंभ में संतों के द्वारा धर्म से भटके लोगों की घर वापसी भी एक अहम आयोजन होगा।

ऐसे समझे पूरी खबर

महाकुंभ 2025 में घर वापसी का आयोजन क्यों किया जा रहा है?

महाकुंभ 2025 में घर वापसी का आयोजन धर्म से भटके हुए लोगों को हिंदू धर्म में फिर से लौटाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह एक पहल है जिसके तहत लोग पुनः अपने धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।

घर वापसी का कार्यक्रम कैसे चलेगा?

घर वापसी कार्यक्रम में संतों द्वारा उन लोगों को पुनः हिंदू धर्म की ओर आकर्षित किया जाएगा, जो किसी कारणवश अन्य धर्मों को अपना चुके हैं। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए विशेष रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं।

महाकुंभ 2025 में क्या खास आयोजन होंगे?

महाकुंभ में न केवल कुंभ स्नान होगा, बल्कि सांस्कृतिक आयोजन, धार्मिक चर्चाएँ और घर वापसी जैसे कार्यक्रम भी होंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित होंगे।

महाकुंभ की तैयारियाँ किस स्तर पर हैं?

महाकुंभ की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रयागराज को सजाया जा रहा है और सभी जरूरी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp