Reported By: Avinash Pathak
,प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु आएंगे। पूरा उत्तर प्रदेश महाकुंभ की तैयारी में जुटा हुआ है। इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में घर वापसी की भी तैयारी है। महाकुंभ में आए अखाड़ों के संत उन लोगों की घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं जो किसी न किसी कारणवश धर्म से भटक गए हैं। संतों का यह दावा है कि हजारों की संख्या में धर्म से भटके लोगों की घर वापसी होगी।
प्रयागराज में देश भर के साधु संतों का जमावड़ा हो चुका है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए नीतियों पर चर्चा हो रही है। इस बीच अखाड़ों के संत धर्म से भटके हुए लोगों की घर वापसी का भी प्लान तैयार कर रहे हैं। इस संबंध में जल्द ही संतों की एक बैठक भी होने वाली है। घर वापसी के मसले पर अखाड़े में संतों के बीच लगातार चर्चाएं हो रही हैं। ग्राउंड प्लान भी तैयार किया जा रहा है, हालांकि क्या कुछ रणनीति है इस विषय पर संत खुलकर कुछ नहीं कह रहे।
प्रयागराज में महाकुंभ के लिए योगी सरकार तरह-तरह की तैयारियां कर रही है। पूरे प्रयागराज को सजाया जा रहा है। तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ में जो आएगा उसे इस बार कुंभ स्नान के साथ कई अद्भुत आयोजन भी देखने मिलेंगे। वहीं अब कुंभ में संतों के द्वारा धर्म से भटके लोगों की घर वापसी भी एक अहम आयोजन होगा।
महाकुंभ 2025 में घर वापसी का आयोजन धर्म से भटके हुए लोगों को हिंदू धर्म में फिर से लौटाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह एक पहल है जिसके तहत लोग पुनः अपने धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।
घर वापसी कार्यक्रम में संतों द्वारा उन लोगों को पुनः हिंदू धर्म की ओर आकर्षित किया जाएगा, जो किसी कारणवश अन्य धर्मों को अपना चुके हैं। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए विशेष रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं।
महाकुंभ में न केवल कुंभ स्नान होगा, बल्कि सांस्कृतिक आयोजन, धार्मिक चर्चाएँ और घर वापसी जैसे कार्यक्रम भी होंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित होंगे।
महाकुंभ की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रयागराज को सजाया जा रहा है और सभी जरूरी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं ताकि आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।