प्रयागराजः Maha Kumbh 2025 Latest News उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। इसकी तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम योगी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। पहुंचते ही उन्होंने घाटों का जायजा लिया और अधिकारियों को कई अहम निर्देश। दो दिवसीय अपने दौरे के दौरान वे डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे 13 अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे, जहां वह प्रत्येक शिविर में लगभग 5 मिनट तक रहेंगे। इसके साथ ही, वह दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के शिविरों का भी दौरा करेंगे और वहां संतों से संवाद करेंगे।
Maha Kumbh 2025 Latest News बता दें कि इस बार के कुंभ में आध्यात्मिकता और नवीनता का अनूठा संगम होने जा रहा है, जहां अत्याधुनिक डिजिटल प्रगति के साथ सनातन धर्म की पवित्र परंपराएं नजर आने लगी हैं। दुनिया भर के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र यह प्रतिष्ठित उत्सव लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक को अपना रहा है। इसके महाकवरेज के लिए देश-दुनिया का मीडिया भी उत्सुक है। यहां अब तक 82 देशों के मीडिया ने कवरेज के लिए आवेदन किया है।एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि यूरोपीय देशों से ज्यादा मीडिया समूह महाकुंभ का कवरेज के लिए आ रहे हैं। अमेरिका, आस्ट्रेलिया से भी बड़ी संख्या में चैनल कवरेज को आ रहे हैं। खाड़ी देशों के साथ ही अफ्रीकी राष्ट्रों का भी मीडिया पहुंचने वाला है। ज्यादातर मीडिया समूह 11 या 12 जनवरी तक यहां पहुंच जाएंगे।
सीएम योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण जाएंगे, जहां इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम सात बजे के करीब वह डिजिटल मीडिया सेंटर जाएंगे। सेंटर का उद्घाटन के बाद वहां लगभग 40 मिनट तक वह प्रेस वार्ता करेंगे। लगभग सवा आठ बजे वह मेला प्राधिकरण के पास रेडियो ट्रेनिंग हाल में सभी 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडीबाड़ा व आचार्यबाड़े के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। रात में लगभग सवा नौ बजे वह शहर के सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
यहां अब तक 82 देशों के मीडिया ने कवरेज के लिए आवेदन किया है।