प्रयागराज। DGP Prashant Kumar on Security in Maha Kumbh : पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखा जा रहा है। 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। वहीं महाकुंभ में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यूपी DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं। इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है। हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है। आज पुष्प वर्षा भी होगी। सब कुछ सुचारू और निर्बाध रूप से चल रहा है।”
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। कोई ढिलाई नहीं दी गई है। श्रद्धालू यहां की सुविधाओं के बारे में बात कर रहे हैं। ओवर क्राउडिंगन ही हो रही है, हमने घाटों की लंबाई बढ़ा दी है। इस बार का कुंभ भव्य दिव्य और डिजिटल, सुरक्षित रहेगा।
#MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar says, “Maha Kumbh 2025 has started today, about 60 lakh people have taken a holy dip, this time it is a confluence of faith and modernity. Apart from the traditional police system, we have given better arrangements to the… pic.twitter.com/8ifDHKvXJb
— ANI (@ANI) January 13, 2025