Muscular Baba in Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) मंगलवार सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू संत और नामी हस्ती लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे नाना प्रकार के रूप-रंग व वेशभूषाधारी संन्यासियों के बीच एक नए बाबा का पदार्पण चर्चा में है। इसी बीच अब सात फीट लंबे, आकर्षक शारीरिक सौष्ठव वाले आत्म प्रेम गिरि के महाकुंभ आगमन को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। महाराज मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं।
जूना अखाड़ा से जुडें हैं मस्कुलर बाबा
मस्कुलर बाबा के नाम से प्रसिद्ध गिरि महाराज मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं। उन्होंने करीब 30 वर्ष पहले हिंदू धर्म अपनाया और अपना जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर दिया। एक शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले मस्कुलर बाबा ने संन्यास धारण किया और जूना अखाड़ा से जुड़कर नेपाल के काठमांडू में बने अपने आश्रम में साधना में लीन हो गए।
इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें वे गौरवर्ण, भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला पहने हुए दिखाई देते हैं। उनका आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व उन्हें तीर्थयात्रियों और साधुओं के बीच अलग पहचान दिलाता है। इंटरनेट पर उनकी तुलना भगवान परशुराम से की जा रही है, और महाकुंभ मेला में उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब चर्चा में हैं।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: