Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion: महाकुंभ में परेशान न हो छत्तीसगढ़ के लोग.. CM साय की पहल पर तैयार है “छत्तीसगढ़ पैविलियन”.. निःशुल्क ठहरने और भोजन का प्रबंध भी..

छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 05:36 PM IST

Prayagraj Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion : रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन पूरी तरह से तैयार है। राज्य के लोगों को प्रयागराज में भी अपनेपन का अहसास मिले इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यहां स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए लोगों के निःशुल्क ठहरने और भोजन करने भी व्यवस्था की है।

Read More: Delhi Assembly election: भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट

Prayagraj Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion : छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है। यह ठीक बघाड़ा थाना मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते दारागंज होते हुए पुराना लोहे का यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ पवेलियन कहां स्थित है?

छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ के सेक्टर 6 में स्थित है, बघाड़ा थाना मेला के पास।

यहां आने के लिए कौन-कौन से रास्ते हैं?

लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करें। सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

क्या पवेलियन में रहने की व्यवस्था निःशुल्क है?

हाँ, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है।

नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है?

निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है।

क्या पवेलियन में स्थानीय संस्कृति के आयोजन होते हैं?

हाँ, पवेलियन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं।