Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के लिए रेल कर्मियों की जैकेट पर लगे QR कोड से बुक कर सकेंगे टिकट, रेलवे की अनूठी पहल

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के लिए श्रद्धालु रेल कर्मियों की जैकेट पर लगे क्यूआर कोड से बुक कर सकेंगे टिकट

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 03:04 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 03:59 PM IST

महाकुम्भ नगर: Mahakumbh 2025, महाकुम्भ 2025 को दिव्य और भव्य के साथ-साथ डिजिटल सुविधाओं से लैस बनाने के लिए एक अनूठी पहल के तहत प्रयागराज रेलवे मंडल रेल कर्मियों की जैकेट पर लगे क्यूआर कोड से श्रद्धालुओं को टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

भारतीय रेलवे की इस पहल से महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही, रेलवे प्रशासन को भी टिकट उपलब्ध कराने में आसानी होगी।

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

read more: Aaj Sona-Chandi Ke Bhav: नए साल के तीसरे दिन फिर बढ़े सोने-चांदी के तेवर, गहनों की खरीदारी से पहले जान लें अपने शहर का ताजा रेट 

मालवीय ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहन कर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेट पर एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को कतार में लगे बिना अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

read more:  Bhilai Traffic Police: अब लोगों को मिलेगी यातायात नियमों की जानकारी, ट्रैफिक पुलिस ने की इस अभियान की शुरुआत 

उन्होंने बताया कि डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुक करने की यह प्रक्रिया न केवल श्रद्धालुओं का समय बचाएगी, बल्कि महाकुम्भ में आने वाले लाखों लोगों को टिकट के लिए कतार में लगने की समस्या से भी राहत देगी। मालवीय ने बताया कि क्यूआर कोड वाली जैकेट पहने रेल कर्मी रेलवे परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे, जिससे श्रद्धालु आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp