Mahakumbh 2025: हाथी-घोड़े पर सवार होकर नागा साधुओं ने निकाली पेशवाई, अलौकिक श्रृंगार के साथ किया अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन

Mahakumbh 2025: हाथी-घोड़े पर सवार होकर नागा साधुओं ने निकाली पेशवाई, अलौकिक श्रृंगार के साथ किया अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 02:12 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 02:12 PM IST

अयोध्या: आस्था की भूमि प्रयागराज जहां धर्म का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आस्था-विश्वास का महापर्व महाकुम्भ इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। 50 दिन से ज्यादा चलने वाले इस पर्व में देश-दुनिया से करोड़ों लोग स्नान करने आएंगे। मान्यता है कि गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं। जैसे जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है। उसके साथ ही महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से साधु संत यहां पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही इस शुभ अवसर से पहले भारत के प्रमुख 13 अखाड़े एक-एक करके प्रयागराज के नगर में प्रवेश करेंगे। इसी बीच वैष्णव समुदाय ने पेशवाई निकाली है। यह पेशवाई शस्त्र पूजन कर आरंभ की गई।

Read More: Pranab Mukherjee Memorial: राजघाट पर बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल.. बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी, शेयर की PM के साथ तस्वीरें

पेशवाई शहर का भ्रमण कर संत समागम स्थित अपने पंडाल में पहुंचेंगे। पेशवाई के दौरान नागा साधु विभिन्न करतब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वैष्णव समुदाय के अखाड़ों को देखने एवं नागा-साधुओं का आशीर्वाद प्राप्त करने सड़कों के किनारे श्रध्दालुओं की भीड़ भक्ति भाव और रोमांच के साथ उमड़ पड़ी है।

Read More: obscene comments on Actress Honey Rose: अभिनेत्री हनी रोज ने आभूषण कारोबारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, अश्लील टिप्पणी का आरोप 

आपको बता दे कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र में 14 जनवरी को पहला शाही स्नान पर्व है। इस दिन सभी 13 अखाड़े राजसी अंदाज में रथों पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ भक्तों के साथ मेले में संगम स्नान करने जाएंगे। बता दें कि मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इसी दिन से सूर्य उत्तरायण भी हो जाते हैं। इस लिए इस स्नान पर्व का अपना अलग महत्व होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp