प्रयागराज: 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हुआ। पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद बुधवार महाकुंभ में नागा साधुओं का आखाड़ा अमृत स्नान किया। महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हर 12 वर्ष में संगम तट पर होता है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अलावा कुछ ऐसे लोग भी पहुंचे हैं जो महाकुंभ को लेकर लोगों की आस्था को अंधविश्वास बता रहे हैं। दरअसल, यहां एक युवक युवती अंध्विश्वास बताने वाले पोस्टर लगा रखे थे। इस स्थान पर संन्यासी साधु पहुंच गए। देखते ही देखते यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। आक्रोशित नागा संन्यासियों ने युवाओं के स्टॉल सहित बैनर-पोस्टर को तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मेला क्षेत्र के ओल्ड जीटी पांटून पुल के समीप का बताया जा रहा है। दरअसल, यहां महाकुंभ में शामिल होने आए कुछ युवाओं ने यहां पर एक स्टॉल लगाया था। जिसमें एक पोस्टर भी लगाया था और पोस्टर में लिखा था कि ‘अंधविश्वास का मेला है, कुम्भ एक बहाना, मुक्ति चाहिए तो समझ जगाना है’ साथ ही लाउडस्पीकर से कुम्भ को अंधविश्वास बताने को लेकर बातें की जा रही थी। इसकी जानकारी जब नागा साधुओं को हुई तो वे बड़ी संख्या में यहां पहुंचे और आक्रोशित नागा संन्यासियों ने युवाओं के स्टॉल सहित बैनर-पोस्टर को तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।
साधुओं के इस हंगामे का किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो को कुंभ मेला मौजूद पुलिस पड़ताल करने में जुटी है।
▶️प्रयागराज में महाकुम्भ को अंधविश्वास बताने वाले युवाओं पर नागा संन्यासियों का फूटा गुस्सा ।
▶️आक्रोशित नागा संन्यासियों ने युवाओं के स्टॉल सहित बैनर-पोस्टर को तोड़-फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।
▶️हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।… pic.twitter.com/t4i4gKJ5aK— IBC24 News (@IBC24News) January 17, 2025
Follow us on your favorite platform: