प्रयागराज: Monalisa Mahakumbh 2025 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। इस महाकुंभ में देश ही नहीं विदेशों से भी जुटे हुए हैं। प्रयागराज में चल रहे विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में करोड़ों लोग जुट रहे हैं। महाकुंभ से जुड़ी सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो ने एक युवती को फेमस कर दिया है और ये युवती इतना फेमस हो चुकी है कि सोशल मीडिया पर इसकी कई प्रकार की वीडियो वायरल हो गई है।
How disgusting are indian men? A poor family from Madhya Pradesh travelled to Kumbha Mela to earn a living selling beads.
But the “sinners” who have gone to wash off their sins in the Kumbha Mela fetishised her so much that now her family is busy chasing away these men instead… pic.twitter.com/Evdc7I9tVT— Lavanya Ballal Jain (@LavanyaBallal) January 21, 2025
Monalisa Mahakumbh 2025 संगम में पाप धोने गए तमाम हज़ारो श्रद्धालु मेले में अपने आराध्य महामंडलेश्वर की जगह मोनालिसा को देखने और फोटोज़ खिंचवाने को पागल हो रहे है। इतना ही नहीं रील बनाकर वायरल करने को बेताब हैं। एक वीडियो सामने आया जिसमें मोनालिसा के परिवार वाले उसे लोगों से छुपा रहे है और अपनी घर की बेटी को घुंघट से ढकने की कोशिश कर रहे हैं। माला बेचने वाले इंदौर के इस भोसले परिवार ने अपनी नीली भूरी आंखों वाली लड़की का नाम 16वीं सदी के लिओनार्दो दा विंची की विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालिसा के नाम पर रखा होगा। ओरिजनल मोनालिसा हल्की मुस्कान लिए विचारमग्न स्त्री की तस्वीर है, लेकिन कुंभ की मोनालिसा मुस्कुराती कम और हंसती ज्यादा है। मोनालिसा को देख महाकुम्भ में पहुंचे सो कॉल्ड श्रद्धालु अपना आपा खो बैठे हैं।
आपको बता दें कि मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है और महाकुंभ में घूम घूमकर रुद्राक्ष की माला बेच रही है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस युवती का नाम मोनालिसा बताया जा रहा है। इस साधारण सी लड़की की आंखों की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। उनकी सांवली त्वचा, एम्बर रंग की आँखें, तीखी नाक और सुंदर चेहरा देखने लायक है। उनकी लंबी, रेशमी चोटी भी उनकी सुंदरता में चार चांद लगाती है, जिससे उनकी उपस्थिति को नज़रअंदाज़ करना लगभग असंभव है।