Fake Sheikh in Mahakumbh: महाकुंभ में सऊदी शेख बनकर घूमना शख्स को पड़ा भारी, भीड़ ने चखाया ऐसा मजा की.. देखें वीडियो

Fake Sheikh in Mahakumbh: महाकुंभ में सऊदी शेख बनकर घूमना शख्स को पड़ा भारी, भीड़ ने चखाया ऐसा मजा की.. देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 08:46 AM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 08:46 AM IST

Fake Sheikh in Mahakumbh: प्रयागराज। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी महाकुंभ का रुख कर रहे हैं, जिनका मकसद रील बनाना और वायरल होना है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां रौब जमाने के लिए एक युवक ने फर्जी सऊदी शेख का रूप लिया। लेकिन, वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसका भांड़ा फोड़ा और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Muscular Baba in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में छाए 7 फुट लंबी कद-काठी वाले रूस से आए ‘मस्कुलर बाबा..’, परशुराम से की जा रही तुलना, देखें तस्वीरें 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक शख्‍स अरब का शेख बनकर महाकुंभ में घूमता नजर आ रहा है। अरब के शेखों जैसी सफेद पोशाक और आंखों पर काला चश्‍मा पहनकर यह शख्‍स बहुत ही रौब में चल रहा है। इसके साथ में कुछ अन्‍य युवक भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक शख्‍स युवक का नाम पूछता है तो शेख की वेशभूषा में चल रहे युवक के बजाय उसके साथ चल रहे युवक जवाब देते हैं।  वह बताते हैं कि शेख का नाम प्रेमानंद है और यह राजस्‍थान से आया है।

Read More : Golden Baba in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हुई ‘गोल्डन बाबा’ की एंट्री, 6 करोड़ के सोने से लदा है शरीर, बोले – ‘गहरी साधना से जुड़ा है हर एक आभूषण’

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुछ लोग शख्स को घेर लेते  है, इसमें कुछ साधु भी शामिल हैं। भीड़ उसकी पगड़ी उतार देती है और पास में खड़ा एक साधु युवक का कॉलर पकड़ लेता है और भीड़ युवक की पिटाई शुरू कर देती है। इस दौरान भीड़ में से आवाज आती है कि इसे यहीं मारो। इसके बाद भीड़ शख्स का पीछा कर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पिटती है। आप भी देखें ये वीडियो..