Prayagraj Mahakumbh 2025

Prayagraj Mahakumbh 2025 : Oxygen Cylinder के साथ महाकुंभ में पहुंचे महंत इंद्र गिरी महाराज, जताई संगम के तीनों शाही स्नान करने की इच्छा

Prayagraj Mahakumbh 2025 : Oxygen Cylinder के साथ महाकुंभ में पहुंचे महंत इंद्र गिरी महाराज, जताई संगम के तीनों शाही स्नान करने की इच्छा

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 10:24 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 10:24 pm IST

प्रयागराज। Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने-कोने से आ रहे दुर्लभ साधु संत, लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आवाहन अखाड़े के एक श्रीमहंत ऐसे हैं जो साल 2021 से ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, लेकिन तीनों शाही स्नान की इच्छा पूरी करने के लिए वो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ही महाकुंभ पहुंच गए हैं। बड़ी बात ये कि ऐसी क्रिटिकल कंडीशन होने के बाद भी श्री महंत इंदर गिरि महाराज रोज हजारों लोगों को मुफ्त भोजन करवा रहे हैं और सबको भोजन करवाने के बाद ही खुद अन्न ग्रहण करते हैं।

Deputy CM Vijay Sharma News: डिप्टी CM विजय शर्मा ने ली तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की बैठक.. गुजरात की तर्ज पर स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन पॉलिसी तैयार करने के निर्देश..

कहते हैं जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने धर्म का पालन करे सच्चे अर्थों में सिर्फ वही धार्मिक है। प्रयागराज महाकुंभ में अपने सनातन धर्म को निभाने के साथ मानवसेवा का भी धर्म निभाने वाले ऐसे बाबा पहुंचे हैं जिन्हें धामिर्कता की परिभाषा कहा जा सकता है। यूं तो इन्हें ऑक्सीजन बाबा कहा जा रहा है लेकिन इनका असली नाम है श्री महंत इंदर गिरी जी महाराज है। आवाहन अखाड़े में इनकी शैय्या के पीछे एक बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ है और उससे चौबीसों घण्टे इन्हें ऑक्सीजन दी जाती है। इनकी ये अवस्था साल 2021 से है जब कोरोना काल मे इनके फेफड़े ख़राब हो गए थे।

Anand Mahindra Statment: Working Hours को लेकर चल रही बहस पर बोले आनंद महिंद्रा, कहा- बहस क्वालिटी ऑफ वर्क पर होने चाहिए क्वांटिटी पर नहीं

Prayagraj Mahakumbh 2025 : डॉक्टर्स ने कहा था कि अगर 1 सैकेंड भी ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हुई तो इनकी जान जा सकती है, फिर भी महाकुम्भ स्नान की इच्छा से ये अपने गृहजिले हिसार, हरियाणा से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ही प्रयागराज पहुंच गए हैं। डॉक्टर्स की मनाही के बाद भी इतना लंबा सफर तय करके यहां पहुंचे हैं और संगम के तीनों शाही स्नान करना ही अपनी इच्छा जताई है। बड़ी बात ये कि ऑक्सीजन बाबा अपनी इस अवस्था के बाद भी रोज़ हज़ारों लोगों को मुफ्त भोजन करवा रहे हैं और सबको भोजन करवाने के बाद ही खुद कुछ खाते पीते हैं, उनके साथी महंत भी उनकी इस इच्छाशक्ति को देखकर हैरान हैं। साथी महंत, उनकी अवस्था को देखकर त्रिवेणी संगम से जल लाकर उन्हें अखाड़े में ही शाही स्नान करवाने की तैयारी कर रहे हैं।  महाकुंभ में जुट रही जनता, गंगा स्नान के साथ साथ ऐसे ही सिद्ध साधु संतों के दर्शन के लिए पहुंच रही है जो सच्चे धार्मिक होने की कसौटियों पर खरे उतरते हैं। ऑक्सीजन बाबा भी अपने धर्म के पालन के लिए जान की परवाह ना करने और मानवसेवा के लिए चर्चित हो रहे हैं।


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers