प्रयागराज। Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने-कोने से आ रहे दुर्लभ साधु संत, लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आवाहन अखाड़े के एक श्रीमहंत ऐसे हैं जो साल 2021 से ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, लेकिन तीनों शाही स्नान की इच्छा पूरी करने के लिए वो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ही महाकुंभ पहुंच गए हैं। बड़ी बात ये कि ऐसी क्रिटिकल कंडीशन होने के बाद भी श्री महंत इंदर गिरि महाराज रोज हजारों लोगों को मुफ्त भोजन करवा रहे हैं और सबको भोजन करवाने के बाद ही खुद अन्न ग्रहण करते हैं।
कहते हैं जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने धर्म का पालन करे सच्चे अर्थों में सिर्फ वही धार्मिक है। प्रयागराज महाकुंभ में अपने सनातन धर्म को निभाने के साथ मानवसेवा का भी धर्म निभाने वाले ऐसे बाबा पहुंचे हैं जिन्हें धामिर्कता की परिभाषा कहा जा सकता है। यूं तो इन्हें ऑक्सीजन बाबा कहा जा रहा है लेकिन इनका असली नाम है श्री महंत इंदर गिरी जी महाराज है। आवाहन अखाड़े में इनकी शैय्या के पीछे एक बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ है और उससे चौबीसों घण्टे इन्हें ऑक्सीजन दी जाती है। इनकी ये अवस्था साल 2021 से है जब कोरोना काल मे इनके फेफड़े ख़राब हो गए थे।
Prayagraj Mahakumbh 2025 : डॉक्टर्स ने कहा था कि अगर 1 सैकेंड भी ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हुई तो इनकी जान जा सकती है, फिर भी महाकुम्भ स्नान की इच्छा से ये अपने गृहजिले हिसार, हरियाणा से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ही प्रयागराज पहुंच गए हैं। डॉक्टर्स की मनाही के बाद भी इतना लंबा सफर तय करके यहां पहुंचे हैं और संगम के तीनों शाही स्नान करना ही अपनी इच्छा जताई है। बड़ी बात ये कि ऑक्सीजन बाबा अपनी इस अवस्था के बाद भी रोज़ हज़ारों लोगों को मुफ्त भोजन करवा रहे हैं और सबको भोजन करवाने के बाद ही खुद कुछ खाते पीते हैं, उनके साथी महंत भी उनकी इस इच्छाशक्ति को देखकर हैरान हैं। साथी महंत, उनकी अवस्था को देखकर त्रिवेणी संगम से जल लाकर उन्हें अखाड़े में ही शाही स्नान करवाने की तैयारी कर रहे हैं। महाकुंभ में जुट रही जनता, गंगा स्नान के साथ साथ ऐसे ही सिद्ध साधु संतों के दर्शन के लिए पहुंच रही है जो सच्चे धार्मिक होने की कसौटियों पर खरे उतरते हैं। ऑक्सीजन बाबा भी अपने धर्म के पालन के लिए जान की परवाह ना करने और मानवसेवा के लिए चर्चित हो रहे हैं।