Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi: महाकुंभ में साध्वी की खूबसूरती देख हर कोई हो गया मंत्रमुग्ध, कहा- रह चुकीं हैं एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi: महाकुंभ में साध्वी की खूबसूरती हर कोई हो गया मंत्रमुग्ध, कहा- रह चुकीं हैं एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 03:08 PM IST

प्रयागराज: Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi आज यानि 13 जनवरी से प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पूष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज लाखों लोगों ने गंगा में डूबकी लगाई है। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू संत और नामी हस्ती लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ से साधु संतों का वीडियो भी सामने आ रहा है। इसी कड़ी में आज सोशल मीडिया पर एक साध्वी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी सुंदरता देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है।

Read More: No Helmet No Petrol: ऐसे वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश में बड़ा फैसला, परिवहन आयुक्त ने पंप संचालकों को लिखा पत्र

Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि खूबसूरत साध्वी रथ में बैठी हुई है। वहीं, इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे कई सवाल किए। उनकी सुंदरता को देखकर एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया- आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं? इस पर साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More: Gwalior Sex Racket: स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट.. यहां से बुलाई जाती थी लड़कियां, हर महीने होती थी चेंज 

साध्वी से पूछा जाता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है। उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं।

Read More: Today News and Live Updates 13 January 2025 : पीएम मोदी ने किया जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन, जनसभा को संबोधित कर विकसित राष्ट्र को लेकर कही ये बात 

आप जब जिंदगी में बहुत कुछ कर लेते हो… आपने एक्टिंग भी कर ली, एंकरिंग भी कर ली, देश-विदेश भी घूम लिया… सब कुछ कर लिया है। उसके बाद ये रहता है कि आपको उसमें सुकून नहीं मिल रहा। नाम है, शौहरत है… लेकिन सुकून नहीं है। फिर जब भक्ति आपको अपनी तरफ खींचने लगती है, तब आप लोगों आदि से कटकर भगवान की शरण में, भजन-कीर्तन और मंत्रों में आकर रहना चालू कर देते हो। वह इंटरव्यू में पुष्टी करती हैं कि वह एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। आपका यहां इंटरव्यू देख सकते हैं।

Read More: Chandrashekhar Azad on Maha Kumbh: पहले दो लाइन तारीफ.. फिर कसा सरकार पर तंज, महाकुंभ को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने किया ऐसा पोस्ट, गरमाई सियासत 

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस क्लिप को @Babymishra_ नाम की यूजर ने 12 जनवरी को पोस्ट किया। अपनी पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा- महाकुंभ में आई बहुत ही खूबसूरत साध्वी। पत्रकार ने पूछा आप इतनी सुन्दर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख 25 हजार से अधिक व्यूज और साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – सब शांति की तलाश में है। दूसरे ने लिखा – मेकअप नहीं छूट रहा। इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – आईब्रो अच्छे से सेट हैं। कुल मिलाकर अधिकतर यूजर ने साध्वी की खूबसूरती और शांति की तलाश से इतर उनके मेकअप पर कमेंट किए हैं। वैसे आपकी क्या राय है?

Read More: Sevarkhedi-Silarkhedi Project : क्षिप्रा नदी होगी निर्मल और निरंतर प्रवाहमान, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमि-पूजन 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

महाकुंभ में वायरल हो रहे साध्वी का वीडियो किसके द्वारा शेयर किया गया?

यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @Babymishra_ नाम की यूजर ने 12 जनवरी को पोस्ट किया।

वायरल वीडियो में साध्वी कौन हैं और वह कहां से हैं?

साध्वी ने बताया कि वह उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं।

साध्वी बनने के पीछे साध्वी ने क्या वजह बताई?

साध्वी ने कहा कि उन्होंने जीवन में सब कुछ हासिल करने के बावजूद सुकून की तलाश में साध्वी जीवन अपनाया। उनका मानना है कि भक्ति, भजन-कीर्तन और मंत्रों में सच्चा सुकून है।

क्या वायरल वीडियो में साध्वी ने अपने पिछले जीवन के बारे में बताया?

हां, साध्वी ने पुष्टी की कि वह पहले एक एक्ट्रेस थीं और एंकरिंग भी कर चुकी हैं।

‘‘महाकुंभ में साध्वी का वायरल वीडियो’’ पर सोशल मीडिया यूजर्स की क्या प्रतिक्रिया है?

अधिकतर यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की, जबकि कुछ ने उनके मेकअप और बाहरी रूप पर भी टिप्पणी की। कई लोगों ने शांति और सुकून की तलाश के प्रति उनकी भावना को समझने की कोशिश की।