Atiq Ahmed Poster: महाकुंभ मेले में लगा माफिया अतीक अहमद का पोस्टर, हत्यारों को बताया देवदूत! मचा बवाल

Atiq Ahmed Poster: महाकुंभ मेले में लगा माफिया अतीक अहमद का पोस्टर, हत्यारों को बताया देवदूत! मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 12:35 PM IST

प्रयागराजः MahaKumbh 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है। लेकिन इससे पहले महाकुंभ मेले में एक पोस्टर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, महाकुंभ मेले में माफिया अतीक अहमद के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा हुआ है कि “अतीक का आतंक मुक्त प्रथम प्रयागराज महाकुंभ” महाकुंभ में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आप देख सकते हैं कि इस पोस्टर में अतीक अहमद की दो बड़ी तस्वीरें लगाई गई है।

Read More: Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज धन लाभ, इन 3 राशिवालों को रहना होगा सतर्क, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन 

MahaKumbh 2025 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पोस्टर राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन की ओर से लगाया गया था। इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपियों की भी फोटो लगाई गई। जिसमें हत्यारे सनी, लवलेश और अरुण को ‘देवदूत’ बताया हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन ली है और पोस्टर को मेले से हटा दिया है। इसके साथ मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। अब पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है।

Read More: IND vs AUS, 5th Test LIVE Update: फिर टूटा भारत का सपना, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट हराया, WTC फाइनल में किया कब्जा 

कुख्यात माफिया था अतीक अहमद

अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित और विवादित माफिया और नेताओं में से एक था। राजनीति और अपराध की दुनिया में उसकी गहरी पकड़ थी। अतीक ने अपने करियर की शुरुआत एक अपराधी के रूप में की और धीरे-धीरे वह राजनीति में सक्रिय हो गया। जिसके बाद 15 अप्रैल साल 2023 में जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी व उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अतीक अहमद की हत्या को लेकर देश की राजनीति में काफी समय तक हलचल रही थी और यूपी सरकार पर भी सवाल खड़े हुए थे।

FAQ:

प्रयागराज महाकुंभ में अतीक अहमद के पोस्टर क्यों लगाए गए?

अतीक अहमद के पोस्टर राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन द्वारा लगाए गए थे, जिसमें उसे “आतंक मुक्त प्रयागराज महाकुंभ” का हिस्सा बताया गया।

अतीक अहमद के पोस्टर में और क्या लिखा था?

पोस्टर में “अतीक का आतंक मुक्त प्रथम प्रयागराज महाकुंभ” लिखा गया था और उसकी बड़ी तस्वीरें लगाई गई थीं।

पुलिस ने अतीक अहमद पोस्टर विवाद में क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने तुरंत पोस्टर हटवा दिए और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है।

अतीक अहमद की हत्या कब और कैसे हुई?

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को अस्पताल ले जाते समय तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अतीक अहमद पोस्टर विवाद का सोशल मीडिया पर क्या असर हुआ?

पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिससे विवाद और बढ़ गया और पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठे।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp