प्रयागराजः MahaKumbh 2025 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है। लेकिन इससे पहले महाकुंभ मेले में एक पोस्टर को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, महाकुंभ मेले में माफिया अतीक अहमद के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा हुआ है कि “अतीक का आतंक मुक्त प्रथम प्रयागराज महाकुंभ” महाकुंभ में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। आप देख सकते हैं कि इस पोस्टर में अतीक अहमद की दो बड़ी तस्वीरें लगाई गई है।
MahaKumbh 2025 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पोस्टर राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन की ओर से लगाया गया था। इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपियों की भी फोटो लगाई गई। जिसमें हत्यारे सनी, लवलेश और अरुण को ‘देवदूत’ बताया हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन ली है और पोस्टर को मेले से हटा दिया है। इसके साथ मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। अब पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है।
अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित और विवादित माफिया और नेताओं में से एक था। राजनीति और अपराध की दुनिया में उसकी गहरी पकड़ थी। अतीक ने अपने करियर की शुरुआत एक अपराधी के रूप में की और धीरे-धीरे वह राजनीति में सक्रिय हो गया। जिसके बाद 15 अप्रैल साल 2023 में जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी व उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अतीक अहमद की हत्या को लेकर देश की राजनीति में काफी समय तक हलचल रही थी और यूपी सरकार पर भी सवाल खड़े हुए थे।
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन पांडे द्वारा लगाए गए इन बैनरों में अतीक अहमद की तस्वीर पर लाल निशान लगाकर उसे काटा गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, “अतीक का आतंक मुक्त, प्रथम… pic.twitter.com/Hw52bhQuZ3
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) January 4, 2025
अतीक अहमद के पोस्टर राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन द्वारा लगाए गए थे, जिसमें उसे “आतंक मुक्त प्रयागराज महाकुंभ” का हिस्सा बताया गया।
पोस्टर में “अतीक का आतंक मुक्त प्रथम प्रयागराज महाकुंभ” लिखा गया था और उसकी बड़ी तस्वीरें लगाई गई थीं।
पुलिस ने तुरंत पोस्टर हटवा दिए और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को अस्पताल ले जाते समय तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिससे विवाद और बढ़ गया और पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठे।