प्रयागराज। Laurene Powell Visit Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ शुरू होने वाला है। महाकुंभ मेले की शुरूआत को अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल होंगे। महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां इस दिव्य मेले का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं। इनमें से एक प्रमुख नाम एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल का है।
दरअसल, एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल इस महाकुंभ में पहुंच चुकी है। लॉरेन पॉवेल का हिंदू और बौद्ध धर्म से गहरा जुड़ाव है। वह महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी तक संगम क्षेत्र में रुकेंगी और पवित्र स्नान करेंगी और कल्पवास का अनुभव भी प्राप्त करेंगी। उनकी यह यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव बन चुकी है, जिसे वह जीवनभर याद रखेंगी। इस दौरान उनका नाम और गोत्र बदल दिया गया है, और उनका नया नाम ‘कमला’ रखा गया है। निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स उनके शिष्य के रूप में उनकी अनुयायी बन चुकी हैं और वह उनके साथ आध्यात्मिक चिंतन करेंगी।
Laurene Powell Visit Mahakumbh: बता दें कि, लॉरेन पॉवेल महाकुंभ के दौरान 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान भी होंगी। वह इस दौरान संगम के किनारे पर कल्पवास करेंगी, जो कि सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है। यह उनके लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा, क्योंकि वह भारतीय संस्कृति और धार्मिकता को करीब से जानने का अवसर पाएंगी। लॉरेन पॉवेल का यह अनुभव महाकुंभ के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।
#WATCH | Varanasi, UP | Kailashanand Giri Ji Maharaj of Niranjani Akhara, along with Laurene Powell Jobs, wife of the late Apple co-founder Steve Jobs, visit Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. pic.twitter.com/TMv1W3t4iw
— ANI (@ANI) January 11, 2025
#WATCH | Prayagraj | Speaking on Apple’s co-founder late Steve Jobs’ wife, Laurene Powell Jobs to attend Prayagraj Mahakumbh 2025, Spiritual guru Swami Kailashanand Ji Maharaj says, “She is coming to visit her Guru here. We have named her Kamla and she is like a daughter to us.… pic.twitter.com/fwlY3phfhz
— ANI (@ANI) January 10, 2025