Kumbh Special Train From Bihar: महाकुंभ पहुंचने के लिए अब नहीं होगी कोई दिक्कत! ये ट्रेनें आपको पहुंचाएगी प्रयागराज, जान लें समय और तारीख

महाकुंभ पहुंचने के लिए अब नहीं होगी कोई दिक्कत! Kumbh Special Train From Bihar: Now there will be no problem to reach Maha Kumbh

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 09:02 AM IST

पटनाः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम नदी पर महाकुंभ मेले का आयोजन हो जाने जा रहा है। महांकुभ मेले का शुभारंभ पौष पूर्णिमा को दिन 13 जनवरी 2025 से होगा और 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन लगभग 45 दिनों तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में आएंगे। महाकुंभ मेले में शामिल होने वालों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। बिहार की बात करें यहां से रेलवे कई ट्रेने चलाने जा रहा है। इनमें से अधिकांश ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है।

Read More : Bigg Boss 18 Ticket To Finale Winner: ‘टिकट टू फिनाले’ जीतने के बाद भी फाइनलिस्ट नहीं बन सके विवियन, ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार टूटा ये रिकॉर्ड 

05285/05286 जयनगर-झूंसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गाजीपुर सिटी और वाराणसी के रास्ते चलेगी. 05285 जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी और 28 फरवरी को जयनगर से 23.50 बजे खुलेगी. अगले दिन 01.00 बजे दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12.40 बजे वाराणसी और 15.45 बजे झूंसी पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी (05286) 11 एवं 25 जनवरी, एक फरवरी और 01 मार्च को झूंसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।

Read More : Ujjain Simhastha Kumbh : सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां तेज.. प्रयागराज-हरिद्वार कुंभ मॉडल का होगा अध्ययन, सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

05295/05296 दरभंगा-झूंसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गाजीपुर सिटी और वाराणसी के रास्ते चलेगी। 05295 दरभंगा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 और 22 फरवरी एवं 01 मार्च को दरभंगा से 21.00 बजे खुलेगी। अगले दिन 22.30 समस्तीपुर, 23.25 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 07:05 बजे वाराणसी और 10:00 बजे झूंसी पहुंचेगी। वापसी में (05296) 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी और 02 मार्च को झूंसी से 12:10 बजे खुलेगी। 15:35 बजे वाराणसी, अगले दिन 22:40 बजे हाजीपुर, 23:45 बजे मुजफ्फरपुर, अगले दिन 01:00 बजे समस्तीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 02:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। बता दें कि इस दोनों मेला स्पेशल ट्रेनों में एसएलआरडी के 02, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच समेत कुल 16 कोच होंगे। प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों के संचालन की घोषणा से श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों में खुशी देखी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp