MahaKumbh 2025:

MahaKumbh 2025: पहली बार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची कथा वाचक जया किशोरी, देश के युवाओं के लिए कही ये बात

MahaKumbh 2025: पहली बार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची कथा वाचक जया किशोरी, देश के युवाओं के लिए कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 01:59 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 1:59 pm IST

प्रयागराज: MahaKumbh 2025 महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो चुका है। पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद आज महाकुंभ में नागा साधुओं के आखाड़े अमृत स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हर 12 वर्ष में संगम तट पर होता है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ संगम में स्नान करते हैं, वहीं नागा साधु शाही स्नान से पहले एक विशेष प्रक्रिया से गुजरते हैं, जिसे देखकर कई लोग चकित हो जाते हैं। इस मौके पर आज कथा वाचक जया किशोरी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची हुई है। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी ने बताया कि वो पहली बार कुंभ का स्नान की है।

Read More: मकर संक्रांति पर इन राशियों पर मेहरबान हुए ग्रहों के राजा सूर्य, दिलाएंगे चौतरफा लाभ, खूब तरक्की करेंगे ये जातक 

MahaKumbh 2025 जया किशोरी ने कहा कि, “आप सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं। मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके। हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया को दिखा रहे हैं, जिससे युवा आकर्षित हो और उनका ध्यान भगवान और भक्ति से जुड़ सके।”

Read More: Samvida Karmachari Latest News: नौकरी से निकाले गए 24 हजार संविदा कर्मचारी, संगठन ने जताया विरोध तो सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला 

आपको बता दें कि आस्था की भूमि प्रयागराज जहां धर्म का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आस्था-विश्वास का महापर्व महाकुम्भ इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो चुका है। 50 दिन से ज्यादा चलने वाले इस पर्व में देश-दुनिया से करोड़ों लोग स्नान करने यहां पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

महाकुंभ 2025 कब से शुरू हुआ है?

महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह लगभग 50 दिनों तक चलेगा।

जया किशोरी ने महाकुंभ में कब स्नान किया?

जया किशोरी ने मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ में स्नान किया और उन्होंने इस अनुभव को बहुत खास बताया।

महाकुंभ में स्नान करने से क्या लाभ होता है?

महाकुंभ में संगम के पवित्र जल में स्नान करने से श्रद्धालुओं का मानना है कि उनके सारे पाप धुल जाते हैं और वे मोक्ष की प्राप्ति के योग्य होते हैं।

महाकुंभ का आयोजन किस स्थान पर होता है?

महाकुंभ का आयोजन भारत के प्रयागराज में होता है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम है।
 
Flowers