प्रयागराज: MahaKumbh 2025 महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो चुका है। पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद आज महाकुंभ में नागा साधुओं के आखाड़े अमृत स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हर 12 वर्ष में संगम तट पर होता है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ संगम में स्नान करते हैं, वहीं नागा साधु शाही स्नान से पहले एक विशेष प्रक्रिया से गुजरते हैं, जिसे देखकर कई लोग चकित हो जाते हैं। इस मौके पर आज कथा वाचक जया किशोरी भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची हुई है। इस दौरान कथा वाचक जया किशोरी ने बताया कि वो पहली बार कुंभ का स्नान की है।
MahaKumbh 2025 जया किशोरी ने कहा कि, “आप सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं। मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके। हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया को दिखा रहे हैं, जिससे युवा आकर्षित हो और उनका ध्यान भगवान और भक्ति से जुड़ सके।”
आपको बता दें कि आस्था की भूमि प्रयागराज जहां धर्म का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आस्था-विश्वास का महापर्व महाकुम्भ इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो चुका है। 50 दिन से ज्यादा चलने वाले इस पर्व में देश-दुनिया से करोड़ों लोग स्नान करने यहां पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं।
#WATCH प्रयागराज: कथा वाचक जया किशोरी ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा, “सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली बार कुंभ में स्नान के लिए आई हूं… मैं चाहूंगी कि देश का हर व्यक्ति महाकुंभ के दर्शन कर सके… हम अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कार दुनिया… pic.twitter.com/iqqdprQJLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025