रायबरेली: MahaKumbh 2025 आस्था की भूमि प्रयागराज जहां धर्म का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आस्था-विश्वास का महापर्व महाकुम्भ इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। जिसकी सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाकुंभ के बैनर पर एक युवक ने टॉयलेट कर दिया। जिसके बाद बवाल मच गया।
MahaKumbh 2025 मिली जानकारी के अनुसार, घटना रायबरेली के बछरावां का है। जहां महाकुंभ के लिए बैनर लगाए हुए थे। इसी बैनर पर एक युवक ने टॉयलेट कर दिया। इसकी नजर जब स्थानीय लोगों पर पड़ी तो लोगों ने युवक की दौड़ा दौड़ाकर पिटाई कर दी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अब युवक को हिरासत में ले ली है। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर रायबरेली पुलिस जिले की सीमाओ पर विशेष इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के लिए कई होर्डिंग एरिया है जहां रुकने के लिए व्यवस्था, खाना-पानी, लाइट की व्यवस्था की जा रही है।
रायबरेली : के बछरावां में महाकुंभ के बैनर पर युवक ने किया टॉयलेट
स्थानीय लोगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की।
पुलिस ने सूचना पर युवक को हिरासत में लिया। मारपीट का वीडियो वायरल#Raebareli #UttarPradesh #UPNews #Mahakumbh #Banner @raebarelipolice pic.twitter.com/gXEH0mFZWV — IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2025