IIT Baba Connection With Harsha Richhariya: IIT बाबा और हर्षा रिछारिया के बीच है गहरा कनेक्शन! गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले अभय सिंह को लेकर सनसनीखेज खुलासा

IIT Baba Connection With Harsha Richhariya: IIT बाबा और हर्षा रिछारिया के बीच है गहरा कनेक्शन! गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले अभय सिंह को लेकर सनसनीखेज खुलासा

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 01:15 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 01:15 PM IST

प्रयागराज: IIT Baba Connection With Harsha Richhariya उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। महाकुंभ में आकर रोजाना लाखों लोग गंगा में डूबकी लगा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों अगर चर्चा है तो महाकुंभ में आए IIT बाबा और खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया की। दोनों के न सिर्फ चर्चें हैं बल्कि कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद हर्षा और IIT बाबा के महाकुंभ छोड़ने की खबरें सामने आई थी। लेकिन इस बीच दोनों के बीच का गहरा कनेक्शन निकलकर सामने आया है।

Read More: Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल ले जाने वाला ड्राइवर भी रडार पर! हमले को लेकर पूछताछ के लिए पहुंचा थाने

IIT Baba Connection With Harsha Richhariya दरअसल महाकुंभ में आकर फेमस हुए IIT बाबा अभय सिंह और हर्षा रिछारिया के बीच गहरा कनेक्शन सामने आया है। IIT बाबा अभय सिंह इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया को फॉलो करते हैं। IIT बाबा ने इंस्टग्राम पर abhey_singh नाम की आईडी बनाकर रखी है, जिसमें वो हर्षा रिछारिया को फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके करीब 1 लाख 78 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन वे सिर्फ 40 लोगों को फॉलो करते हैं। इन 40 लोगों में हर्षा रिछारिया का नाम भी शामिल है।

Read More: Pooja Hegde Hot Pics: रेड बॉडीकॉन ड्रेस में Pooja Hegde ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

वहीं, हर्षा रिछारिया की इंस्टाग्राम पर आईडी (Host_Harsha) के नाम से है। सोशल मीडिया पर उनके 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अभी तक हुए ज्यादा इंटरव्यूज के वीडियो क्लिप भी उन्होंने अपने पेज पर शेयर किए हुए हैं। एक बात कॉमन है कि दोनों में किसी ने भी अभी तक सन्यास नहीं लिया है।

 

Read More: Delhi Vidhansabha Chunav 2025: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एक और बड़ा वादा, दिल्ली में रहने वाले किराएदारों के लिए खोला खुशियों का पिटारा 

बता दें कि खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया ने इंस्टाग्राम पर एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे फूट-फूट कर रोते हुए कह रही हैं, ‘शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने आई थी, धर्म को समझने आई थी, सनातन संस्कृति को समझने आई थी। आपने उसको इस लायक नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए, वो कुंभ जो हमारी जीवन में एक बार आएगा। आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया। इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरुप जी हैं, उनको इसका पाप जरूर लगेगा। यहां कुछ लोगों ने मुझे धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया। संस्कृति में रमने का मौका नहीं दिया। इस कॉटेज में रहकर मुझे यह फील हो रहा है कि मैंने कोई बड़ा गुनाह कर दिया है, जबकि मेरी गलती नहीं है। पहले मैं आई थी पूरे महाकुंभ में रहने की मंशा से आई थी। पूरे 24 घंटे इसी रूम को देखना पड़ रहा है तो इससे बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं।’

Read More: Arvind Kejriwal Documentary Screening: पूर्व सीएम केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकी, आप ने भाजपा पर लगाए आरोप

वहीं दूसरी ओर एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बार में पूछा गया तो उन्हें बेझिझक इसके बारे में बताया। आईआईटी बाबा बताते हैं कि वह करीब चार साल तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे। उन्होंने अलग होने का कारण भी बताया। आईआईटी बाबा अभय सिंह अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके घर में काफी झगड़े होते थे। उनके माता-पिता आपस में लड़ा करते थे। इसके कारण उन्हें पढ़ाई में भी दिक्कत होती थी। उन्होंने बाद में इस विषय पर एक फिल्म भी बनाई। अभय सिंह बताते हैं कि वह चार वर्षों तक रिलेशनशिप में भी रहे हैं। अभय सिंह कहते हैं, ‘फिल्म बनाने के बाद मैं ट्रामा में चला गया। इसके बाद मुझे कुछ भी महसूस ही नहीं होता था। मुझे शादी और परिवार का मन नहीं कर रहा था। मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को इसके बारे में बताया और हम दोनों अलग हो गए।’ अभय सिंह ने कहा कि अब उसकी शादी हो चुकी है।

Read More: Viral Video: रेलवे ब्रिज पर युवकों ने चलाई बाइक, नीचे दिख रहा था खाई जैसा नजारा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

 

"IIT बाबा और हर्षा रिछारिया का महाकुंभ में क्या कनेक्शन है?"

IIT बाबा (अभय सिंह) और हर्षा रिछारिया के बीच कनेक्शन सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। IIT बाबा इंस्टाग्राम पर हर्षा को फॉलो करते हैं। दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटी और महाकुंभ में उनकी उपस्थिति ने उन्हें चर्चा में ला दिया है।

"क्या हर्षा रिछारिया और IIT बाबा ने महाकुंभ छोड़ दिया?"

हर्षा रिछारिया ने एक वीडियो में महाकुंभ से जुड़ी अपनी परेशानी साझा की और कहा कि उन्हें पूरा महाकुंभ नहीं रहने दिया गया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों ने महाकुंभ छोड़ दिया है या नहीं।

"IIT बाबा की गर्लफ्रेंड से जुड़ी कहानी क्या है?"

IIT बाबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे चार वर्षों तक रिलेशनशिप में रहे थे। परिवार में झगड़ों और ट्रामा के कारण उन्होंने शादी और परिवार का विचार छोड़ दिया। बाद में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को यह बताया और दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया।

"हर्षा रिछारिया का महाकुंभ से जुड़ा वीडियो वायरल क्यों हुआ?"

हर्षा रिछारिया का वीडियो वायरल हुआ क्योंकि उन्होंने महाकुंभ में अपने अनुभव और समस्याओं को भावुक होकर साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें धर्म और संस्कृति से जुड़ने का मौका नहीं दिया गया, जिसके कारण उन्हें महाकुंभ छोड़ने की बात करनी पड़ी।

"IIT बाबा और हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर कितने लोकप्रिय हैं?"

IIT बाबा (अभय सिंह) के इंस्टाग्राम पर लगभग 1.78 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी पोस्ट्स और वीडियो को व्यापक रूप से सराहा जाता है।