महाकुंभ नगरः IT Baba Says I am Lord Ram महाकुंभ में कुछ लोग अचानक से लाइमलाइट में आ गए। फूल बेचने वाली मोनालिसा हो या फिर कनाडा में जॉब छोड़कर आध्यात्म की राह पर आए आईआईटी के पूर्व छात्र अभय सिंह जिन्हें लोग आईआईटी बाबा के रूप में भी जानने लगे हैं. इसी बीच आईआईटी बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को भगवान का अवतार बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर उस वीडियो को कई लोग तमाम तरह के दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
IT Baba Says I am Lord Ram वीडियो में अभय सिंह कह रहे हैं कि मैं विष्णु, क्राइस्ट और मैं ही बुद्ध हूं। जो नहीं मानेगा उसे मार डालूंगा। मैं ओपनली बोल रहा हूं.. जिन लोगों ने बहस किया उसे मारूंगा मैं। यमराज मुझे मार नहीं सकता। हवा, पानी, ज्ञान सब मैंने बनाया है। युद्ध, चीन में कोविड मैंने करवाया। अंबानी, बिल गेट्स मेरे सामने क्या है? मैं राम हूं, मेरे रहते राम मंदिर जाने की जरूरत क्या है? क्या आपको लगता है यही भक्ति है?
IITan Baba
Ganjeri IITan“Main Vishnu, Christ, Buddha Hoon”
“Jo nahi manega use maar dalunga”
“Yamraj mujhe maar nahi sakta”“Hawa, Paani, Gyan sab maine banaya hai”
“Wars, China mei Covid maine karwaya”
“Ambani, Bill gates mere samne kya hai?”“Main Ram Hoon, Mere… pic.twitter.com/858aVyvqEx
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 20, 2025