IT Baba Says I am Lord Ram: मैं राम हूं, मेरे रहते राम मंदिर जाने की जरूरत क्या है? IIT बाबा ने कर दिया खतरनाक दावा, वायरल हो रहा वीडियो

IT Baba Says I am Lord Ram: मैं राम हूं, मेरे रहते राम मंदिर जाने की जरूरत क्या है? IIT बाबा ने कर दिया खतरनाक दावा, वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 03:05 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 03:05 PM IST

महाकुंभ नगरः IT Baba Says I am Lord Ram महाकुंभ में कुछ लोग अचानक से लाइमलाइट में आ गए। फूल बेचने वाली मोनालिसा हो या फिर कनाडा में जॉब छोड़कर आध्यात्म की राह पर आए आईआईटी के पूर्व छात्र अभय सिंह जिन्हें लोग आईआईटी बाबा के रूप में भी जानने लगे हैं. इसी बीच आईआईटी बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को भगवान का अवतार बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर उस वीडियो को कई लोग तमाम तरह के दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

Read More: CM Mohan Yadav Pune Visit: इस दिन पुणे दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, उद्योगपतियों से करेंगे संवाद, GIS कार्यक्रम का देंगे न्योता

IT Baba Says I am Lord Ram वीडियो में अभय सिंह कह रहे हैं कि मैं विष्णु, क्राइस्ट और मैं ही बुद्ध हूं। जो नहीं मानेगा उसे मार डालूंगा। मैं ओपनली बोल रहा हूं.. जिन लोगों ने बहस किया उसे मारूंगा मैं। यमराज मुझे मार नहीं सकता। हवा, पानी, ज्ञान सब मैंने बनाया है। युद्ध, चीन में कोविड मैंने करवाया। अंबानी, बिल गेट्स मेरे सामने क्या है? मैं राम हूं, मेरे रहते राम मंदिर जाने की जरूरत क्या है? क्या आपको लगता है यही भक्ति है?

Read More: Monalisa Mahakumbh 2025: महाकुंभ में माला बेचने आयी ‘मोनालिसा’ के दीवाने हुए श्रद्धालु, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

आईआईटी बाबा का विवादास्पद वीडियो

  • बाबा ने खुद को भगवान विष्णु, बुद्ध और क्राइस्ट का अवतार बताया।
  • उन्होंने कहा, “जो मुझे नहीं मानेगा, उसे मार डालूंगा।”
  • बाबा ने दावा किया कि उन्होंने युद्ध, कोविड और अंबानी-बिल गेट्स जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों को बनाया है।
  • उन्होंने राम मंदिर जाने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं राम हूं, मेरे रहते राम मंदिर जाने की क्या जरूरत?”

 

आईआईटी बाबा कौन हैं?

अभय सिंह, एक पूर्व आईआईटी छात्र और कनाडा में नौकरी छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति, जिन्हें "आईआईटी बाबा" कहा जाता है।

आईआईटी बाबा का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?

वीडियो में बाबा ने खुद को भगवान का अवतार बताया और कई विवादास्पद दावे किए, जैसे "मैंने युद्ध और कोविड करवाया।"

आईआईटी बाबा ने राम मंदिर पर क्या कहा?

बाबा ने कहा, "मैं राम हूं, मेरे रहते राम मंदिर जाने की जरूरत नहीं है।"

क्या आईआईटी बाबा के बयान कानूनी विवाद खड़ा कर सकते हैं?

हां, उनके बयान धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकते हैं और कानूनी विवाद का कारण बन सकते हैं।

क्या आईआईटी बाबा के दावों को प्रमाणित किया गया है?

नहीं, उनके सभी दावे केवल उनके व्यक्तिगत विचार और विश्वास हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक या आधिकारिक प्रमाण नहीं है।