प्रयागराज: Maha Kumbh Mela 2025 Live आस्था की भूमि प्रयागराज जहां धर्म का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आस्था-विश्वास का महापर्व महाकुम्भ इस साल 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। 50 दिन से ज्यादा चलने वाले इस पर्व में देश-दुनिया से करोड़ों लोग स्नान करने आएंगे। मान्यता है कि गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं! जैसे जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है। उसके साथ ही महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से साधु संत यहां पहुंच रहे हैं। कोई लाखों रुद्राक्ष धारण किए तो किसे ने महीनों से अपना एक हाथ नीचे ही नहीं किया है। ऐसे ही एक संत है बाबा गिरी।
Maha Kumbh Mela 2025 Live बाबा गिरी इन दिनों प्रयागराज में अपने छोटे कद की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। महाराज का कद 3 फीट 9 इंच है। इनकी उम्र 57 साल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बाबा गिरी ने एक लंबे समय से स्नान भी नहीं किया है। गंगा गिरी महाराज का एक अनूठा संकल्प है। जिसके पूरा नहीं होने पर उन्होंने स्नान नहीं करने की कसम खाई है। बताया जा रहा है कि बाबा गिरी को स्नान किए 32 साल हो चुके हैं। उनका कहना है कि जब उनका संकल्प पूरा होगा तभी वो स्नान करेंगे।
बताया जा रहा है कि महाराज बाबा गिरी 9 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। जिसके बाद सन्यास का रास्ता अपनाया। तब से असम के पहाड़ियों में साधना करते हैं। महाकुंभ में शामिल होने लिए वह हर बार प्रयागराज आते हैं। इस अवसर पर आईबीसी24 ने बाबा गिरी से खास बातचीत की।
आईबीसी24 ने महाराज बाबा गिरी से पूछा कि सकंल्प की वजह क्या है? जिसपर बाबा ने कहा कि ये मुझे नहीं पता। हमारी संकल्प हमारे अंदर ही रहना चाहिए। हम भगवान को भी नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर समय शमशान में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि मुझे इंसानों से डर लगता है मुर्दों से नहीं इसलिए हम शमशान में रहते हैं।