प्रयागराज। Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ शुरू होने वाला है। महाकुंभ मेले की शुरूआत को अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल होंगे। वहीं प्रयागराज में आज के समय में शायद ही किसी अखाड़े का शिविर ऐसा हो जहां लग्जरी गाड़ियां न मिल जाएं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए साधु संत जिन गाड़ियों से आए हैं वह कोई आम गाड़ी नहीं बल्कि लग्जरी गाड़ियां हैं। जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में हैं।
वैनिटी में शंकराचार्य- महाकुंभ में देशभर के साधु संत सभी मोछ की प्राप्ति के लिए पहुंचे। वहीं इस बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने गुरु शंकराचार्य स्व. स्वरूपानंद सरस्वती की वैनिटी वैन से मेले में पहुंचे हैं। बताया गया कि, उन्हें यह वैन एक बड़े उद्योगपति ने भेंट की थी। जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जाती है।
डिफेंडर- सात शैव अखाड़ों में से एक श्री पंच अग्नि अखाड़े में फहराई गई धर्मध्वजा के नीचे लग्जरी गाड़ी डिफेंडर खड़ी दिखी। शिविर के बीचों-बीच लगी अखाड़े की धर्मध्वजा के नीचे लैंडरोवर की डिफेंडर खड़ी है।
50 लाख की ऑडी- सलोरी इलाके में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का शिविर है। कुम्भ का विशाल पंडाल के बगल तुलसी पीठाधीश्वर के शिविर में भगवा रंग की ऑडी खड़ी दिखी। इसकी कीमत भी 50 लाख रुपये से अधिक है।
रॉल्स रॉयस- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के शिविर में दो रॉल्स रॉयस खड़ी है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से भी अधिक है। स्वामी वासुदेवानंद ने जब मेला छावनी में प्रवेश किया तो ये गाड़ियां भी उनके पेशवाई में शामिल थीं।
लग्जरी कारें- अखाड़ा मार्ग पर ही श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के शिविर में काले रंग की मर्सीडीज बरबस ध्यान खींचती है। इस शिविर में फॉर्च्यूनर, थार समेत कई लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी दिखीं।