Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ की शुरुआत को गूगल ने बनाया खास, Mahakumbh लिखते ही होगी फूलों की बारिश

Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ की शुरुआत को गूगल ने बनाया खास, Mahakumbh लिखते ही होगी फूलों की बारिश

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 07:25 PM IST

प्रयागराज। Prayagraj Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ शुरू हो चुका है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुसा जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। प्रयागराज में कुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है, लेकिन इस बार महाकुंभ 12 कुम्भों के बाद यानि 144 सालों बाद हो रहा है जिसे महाकुंभ कहा जाता है। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल होंगे। वहीं महाकुंभ के मौके पर Google ने इंडिया सर्च में एक ख़ास इफेक्ट ऐड किया है, जिससे गूगल पर महाकुंभ सर्च करते ही आपको फ़्लोरल एनिमेशन देखने को मिलेगा।

Read More: MP News: हरिद्वार की तर्ज पर विकसित होगा उज्जैन, सीएम यादव ने 614 करोड़ लागत की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का किया भूमिपूजन 

बता दें कि, हर 12 साल में होने वाले इस महाकुंभ का शोर देश-विदेश तक गूंज रहा है। इस बीज गूगल ने भी महाकुंभ को लेकर एक खास एनिमेशन तैयार किया है जिससे गूगल में महाकुंभ ( Mahakumbh) लिखते ही आपकी स्क्रीन गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाएगी। दरअसल, ये गूगल का Easter Egg है जो कंपनी ख़ास मौकों अपने होम पेज पर ऐक्टिवेट करती है। ये कीवर्ड बेस्ड एनिमेशन होते हैं जिसे खास कीवर्ड्स के लिए असाइन किया गया होता है।

Read More: CG Panchayat Election 2025: निकाय के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर.. सौरभ सिंह की अगुवाई में गठित की 19 सदस्यों वाली प्रांतीय टीम..

Prayagraj Mahakumbh 2025 :मोबाइल पर भी Google ऐप में जा कर Mahakumbh टाइप करते ही फ़ोन की स्क्रीन पिंक रोज़ पेटल्स से भर जाती है। मोबाइल में आपको तीन ऑप्शन्स भी दिखते हैं। पिंक कलर्स के तीन आइकॉन्स फ़ोन के राइट बॉटम में दिखते हैं। डेस्कटॉप पर भी बॉटम में आपको ऐसे ही आइकॉन दिखेंगे, अगर खुद से फ्लोरल एनिमेशन नहीं दिख रहा तो बॉटम आइकॉन को टैप कर सकते हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp