आजमगढ़। Mahakumbh Special Bus: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। महाकुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई थी वहीं अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ परिवहन मंडल से 270 बसें चलाई जाएगी।
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आजमगढ़ परिवहन विभाग ने व्यापक व्यवस्था की है। वहीं विभाग के द्वारा 270 बसें आवंटित की गई है। जिससे कुंभ जानेवाले और वहां से आनेवाले श्रद्धालुओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मेरठ से 330 और सहारनपुर से 370 बसें सहयोग करेंगी, जिसके कारण यात्रियों का सफ़र आसान होगा।
बता दें कि, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर नगर पालिका की तरफ से कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था भी की गई है, जिससे ठंड से बचाव हो सके। आजमगढ़ मंडल के आरएम मनोज कुमार बाजपेई के मुताबिक, महाकुंभ का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 13-14 जनवरी को पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान से शुरू हुआ है, दूसरा चरण 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी के स्नान से होगा, जबकि अंतिम चरण 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समाप्त होगा।
Mahakumbh Special Bus: आजमगढ़ मंडल के सात डिपो – आजमगढ़, मऊ, बलिया, बेल्थरा रोड, डॉ आंबेडकर डिपो, दोहरीघाट और शाहगंज, इस व्यवस्था का हिस्सा हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए कप्तानगंज, बुढ़नपुर, अतरौलिया, राजे सुल्तानपुर, रौनापार, बिलरियागंज और बरदह जैसे कस्बों में भी बस सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही बताया गया कि, एक साथ 50 टिकट बुक करने पर दो अतिरिक्त टिकट निःशुल्क दिए जाएंगे।
Follow us on your favorite platform: