Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: महाकुंभ का समापन आज.. महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा

Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: महाकुंभ का समापन आज.. महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 08:18 AM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 08:18 AM IST
Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live| Photo Credit: IBC24

Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ का आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर समापन होने जा रहा
  • सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग स्नान कर चुके हैं
  • पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: उत्तर प्रदेश। 13 जनवरी के शुरू हुए महाकुंभ का आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर समापन होने जा रहा है। धर्म नगरी प्रयागराज में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। दूर दराज से भक्त संगम में आस्था की डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।

Read More: महाशिवरात्रि पर बना बेहद शुभ संयोग.. देवों के देव की कृपा से इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा विशेष लाभ 

सुबह 6 तक  41.11 लाख लोगों ने किया स्नान

सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आज शिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यानी, कुल आंकड़ा 66 से 67 करोड़ तक पहुंच जाएगा। अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम चार बजे से पूरे मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया है। महाशिवरात्रि पर सुचारू स्नान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Read More: President Droupadi Murmu Bageshwar Dham Visit : आज बागेश्वर धाम में होगी 251 बेटियों की शादी, नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानें पूरा शेड्यूल 

CM योगी कर रहे महाकुंभ की मॉनिटरिंग

CM योगी गोरखनाथ मंदिर से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मेला प्रशासन के मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2,750 एआई आधारित सीसीटीवी, तीन जल पुलिस स्टेशन, 18 जल पुलिस नियंत्रण कक्ष और 50 वॉच टावर लगाए गए हैं। ‘बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, हम महाकुंभ के बारे में किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए 24 घंटे सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।

महाकुंभ कब शुरू हुआ था और कब समापन हो रहा है?

महाकुंभ 3 जनवरी को शुरू हुआ था और आज महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन हो रहा है।

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में कितने श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है?

आज शिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

महाकुंभ में अब तक कितने त्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है?

पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

महाकुंभ में पुष्प वर्षा का क्या महत्व है?

पुष्प वर्षा श्रद्धालुओं को सम्मानित करने और उनके पुण्य लाभ की प्राप्ति का प्रतीक है, विशेष रूप से अंतिम स्नान के अवसर पर यह धार्मिक परंपरा निभाई जाती है।