Bus Service For Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई तकलीफ, सीएम योगी ने 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

Bus Service For Maha Kumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 08:20 PM IST

प्रयागराज : Bus Service For Maha Kumbh 2025:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। योगी सरकार जोरो शोरो से महाकुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है। महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की नई बसों और इलेक्ट्रिक बसों (‘अटल सेवा’) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा सुविधा देने के लिए परिवहन निगम के बेड़े में जोड़ी गई हैं। इस मौके पर यूपी सरकार के कई मंत्री, जैसे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : शनिवार को बदलेगा इन राशि के जातकों का भाग्य, शनिदेव हरेंगे सभी कष्ट, अपार धन की होगी बारिश 

प्रयागराज की सुंदरता का सीएम योगी ने किया अवलोकन

Bus Service For Maha Kumbh 2025: अपने प्रयागराज दौरे के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट लौट रहे थे, तो रास्ते की सुंदरता देखकर वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और सड़क किनारे की हरियाली और आकर्षक लैंडस्केपिंग को निहारा। मुख्यमंत्री को ऐसा करता देख उनके साथ चल रहे मंत्रियों और अधिकारियों ने भी गाड़ियों से उतरकर उनके साथ इस सौंदर्य का आनंद लिया।

सीएम योगी ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन

Bus Service For Maha Kumbh 2025: प्रयागराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। यह रसोई नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित की जा रही है और इसका उद्देश्य गरीबों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की और खुद गरीबों को भोजन परोसकर उनकी सेवा का हिस्सा बने।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 Latest News: महाकुंभ में शंकर महादेवन से लेकर हरिहरन और कविता कृष्णमूर्ति देंगी प्रस्तुति.. आध्यात्मिक समागम के बीच दिखेगी सुरों की जादूगरी

शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां

14 जनवरी – मकर संक्रांति

29 जनवरी – मौनी अमावस्या

3 फरवरी – बसंत पंचमी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp