Maa Ki Rasoi: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, सीएम योगी ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन

Maa Ki Rasoi: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, सीएम योगी ने किया ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 04:17 PM IST

प्रयागराज। Maa Ki Rasoi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ शुरू होने वाला है। महाकुम्भ मेले की शुरूआत को अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। वहीं महाकुंभ शुरु होने से पहले आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया, जिसमें मात्र नौ रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Latest News : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.. महंगाई भत्ते पर आ गया नया अपडेट, इस महीने से बढ़कर आएगी सैलरी!

बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि, सामुदायिक रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए, नंदी सेवा संस्थान द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में किया जाता है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित लोगों को भोजन परोसा।

Maa Ki Rasoi। Image Credit: Yogi Adityanath X Handle

Read More: Raigarh Latest Crime News: रायगढ़ में सनकी पिता ने खेली खून की होली.. माँ-बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद भी लगाई फांसी, ये थी वजह..

सरकार ने कहा कि, ‘‘नंदी सेवा संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए यह पहल शुरू की है। मात्र नौ रुपये में लोगों को भोजन मिल सकेगा। भोजन में दाल, चार रोटियां, सब्जियां, चावल, सलाद और मिठाई मिलेंगी ।’’ उद्घाटन के बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री को रसोई में भोजन तैयार करने के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री को भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता मानकों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई।

Read More: Sukma Naxal Attack: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, IED एक्सपर्ट महेश कोरसा समेत तीन इनामी नक्सलियों को किया ढेर

Maa Ki Rasoi:  नंदी सेवा संस्थान के अनुसार ‘मां की रसोई’ उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जो अपने प्रियजनों के इलाज के लिए इस अस्पताल में आते हैं और भोजन के लिए चिंतित होते हैं। औद्योगिक विकास मंत्री के अलावा इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उपस्थित रहे।

Maa Ki Rasoi। Image Credit: Yogi Adityanath X Handle

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp