प्रयागराज: Mahakumbh 2025 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हुआ है। महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हर 12 वर्ष में संगम तट पर होता है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ संगम में स्नान करते हैं। महाकुंभ में देश ही नहीं विदेशों के लोग भी पहुंच रहे हैं। वहीं अब महाकुंभ में नेताओं का आना जाना शुरु हो चुका है।
Mahakumbh 2025 इस मौके पर अब छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, विधायक गोमती साय और भावना बोहरा भी पहुंचे और त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के साथ पूजा भी की। तीनों जनप्रतिनिधियों से IBC24 से खास बातचीत की। इस दौरान सभी ने इस आयोजन के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की तो साथ ही छत्तीसगढ़ पवेलियन की तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की भी जमकर तारीफ की। इस महामुंभ में शामिल होने पर कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पूर्ण महाकुंभ में शामिल होंने का मौका मिला।
आपको बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी को शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक चलेगा। पहले ही दिन, महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया था। मकर संक्रांति के अमृत स्नान के अवसर पर तो यह संख्या और भी बढ़ गई, जब एक दिन में साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। मौनी अमावस्या के दिन दस करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, विधायक गोमती साय और भावना बोहरा भी पहुंचे और त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के साथ पूजा भी की।
इस महामुंभ में शामिल होने पर कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पूर्ण महाकुंभ में शामिल होंने का मौका मिला।… pic.twitter.com/5MgHy5Eq3k — IBC24 News (@IBC24News) January 21, 2025