प्रयागराज। Prayagraj Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ शुरू होने वाला है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। वहीं इस महाकुंभ में देश के कोने-कोने से साधु सन्यासी पहुंच रहे हैं। आईबीसी 24 लगातार आपको ऐसे साधु संतों के दर्शन कर रहा है। वहीं इस महाकुंभ में पहुंचे एक ऐसे संत जिन्होंने एक अलग तरह का हठयोग कर रखा है। यह हठ योगी 24 घंटे खड़े रहते हैं। ना तो यह बैठते हैं ना तो यह सोते हैं। मेरठ से आए राजेंद्र महाराज ने 12 सालों तक यूं ही खड़े रहने का संकल्प लिया है।
बता दें कि, उनकी यह तपस्या पिछले 1 साल से जारी है। कठिन तप के बाद जब उन्हें थकान होती है तो वह झूले के सहारे अपना आधा शरीर रखकर थोड़ा विश्राम कर लेते हैं। पूरे समय खड़े रहने की वजह से उनके पैरों में सूजन आ गई है, लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है। वह कहते हैं कि, योगी अलग-अलग तरह का हठयोग करते हैं मैंने 12 सालों तक खड़े रहने का संकल्प ले लिया। मंशा सिर्फ यही है कि सनातन धर्म आगे बढ़ता रहे सनातन धर्म की रक्षा हो सके।
Prayagraj Mahakumbh 2025 : वहीं 13 जनवरी से पहले शाही स्नान के साथ महाकुंभ का आरंभ होना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को परखने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर प्रयागराज के दौरा किया। कुम्भ की तैयारियों को लेकर CM योगी का प्रयागराज का ये 6वां दौरा किया। CM योगी ने मेला क्षेत्र के अखाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके साथ ही CM योगी यहां सभी 13 अखाड़ों में पहुंचे जहां उन्होंने अखाड़ा प्रमुखों,साधु संतों, महंतों से व्यवस्थाओं पर जानकारी ली।