Mahakumbh Viral Video: चिमटा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, यूट्यूबर को जड़े थप्पड़, कहा- ‘इन लोगों ने मुझे बदनाम कर दिया’

Mahakumbh Viral Video: चिमटा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, यूट्यूबर को जड़े थप्पड़, कहा- 'इन लोगों ने मुझे बदनाम कर दिया'

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 04:01 PM IST

प्रयागराज। Mahakumbh Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस बीच कुंभ कुछ बाबा ऐसे भी हैं जिनसे बात करने पर उन्होंने अपना रौद्र रुप भी दिखाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

इनमें से लोगों को सबसे ज्यादा हठी बाबा पसंद आ रहे हैं। इनमें कोई चिमटे वाले बाबा हैं तो किसी ने सालों से एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की है। ऐसे ही एक चिमटे वाले बाबा है जो इस वक्त काफी चर्चा में है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से महाकाल गिरी बाबा द्वारा एक और यूट्यूबर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.। वीडियो में दिख रहा है कि, यूट्यूबर बाबा से मिलने उनके पंडाल में गया था।

Read More: Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah शो के गुरुचरण सिंह की हालत देख आंख से टपक पड़ेंगे आंसू, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बातचीत के दौरान उसने कहा कि, कई यूट्यूबर बाबा को परेशान कर रहे हैं। इस पर बाबा भड़क गए और चिल्लाते हुए पंडाल से बाहर आ गए। बाबा ने आरोप लगाया कि मीडिया ने उन्हें बदनाम किया है। इसके तुरंत बाद उन्होंने यूट्यूबर पर हमला बोल दिया। बाबा का कहना है कि, यूट्यूबर बार-बार उनके पंडाल में आकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। कई बार वे अजीबोगरीब सवाल पूछने की कोशिश करते हैं या उनका मजाक उड़ाते हैं।

बता दें कि, इससे पहले भी बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक यूट्यूबर पर चिमटे से हमला करते नजर आए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ का मानना ​​है कि यूट्यूबर को साधु-संतों की साधना और व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करना चाहिए। वहीं, कुछ का कहना है कि बाबा को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए क्योंकि वह हठ योगी हैं।

Read more: Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी के भतीजे पहुंचे महाकुंभ, दोस्तों संग गाया कबीर भजन, वीडियो जमकर हो रहा वायरल 

कौन हैं महाकाल गिरी बाबा?

Mahakumbh Viral Video:  बता दें, महाकाल गिरी बाबा जिन्हें चिमटा वाले बाबा भी कहा जाता है, जो इन दिनों अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं. पिछले 9 सालों से बाबा ने अपना एक हाथ ऊपर उठा रखा है. इस कठिन साधना के कारण उनका हाथ पूरी तरह मुड़ गया है और उंगलियों के नाखून काफी बढ़ गए हैं। बाबा का कहना है कि यह सब त्याग का हिस्सा है और अब वह इसे छोड़ नहीं सकते। महाकुंभ आस्था का प्रतीक है, लेकिन यहां साधु-संतों से बातचीत करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। आप यूट्यूबर हों या आम इंसान, इन साधु-संतों की साधना और एकांत का सम्मान करें।