Durg-Chhapra Sarnath Express Cancelled: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को जोरदार झटका.. दुर्ग से चलकर प्रयागराज जानें वाली ये ट्रेन हुई रद्द, इतने दिन नहीं मिलेगी सुविधा

Durg-Chhapra Sarnath Express Cancelled: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को जोरदार झटका.. दुर्ग से चलकर प्रयागराज जानें वाली ये ट्रेन हुई रद्द

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 02:44 PM IST
Durg-Chhapra Sarnath Express Cancelled| Photo Credit: India Rail Info

Durg-Chhapra Sarnath Express Cancelled| Photo Credit: India Rail Info

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग से चलने वाली सारनाथ ट्रेन रद्द
  • 19 फरवरी को दुर्ग से छूटने वाली सारनाथ रहेगी रद्द
  • 21 फरवरी को छपरा से चलने ट्रेन भी रहेगी रद्द

Durg-Chhapra Sarnath Express Cancelled: रायपुर। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के समापन को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो जाएगी। 144 साल बने इस संयोग में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 18 फरवरी तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। स्पेशल ट्रेनों के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या इस कदर बढ़ गई की प्रयागराज ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थलों में भी जन सैलाब उमड़ पड़ा है।

Read More: CM Sai On Sam Pitroda Statement: सैम पित्रौदा के चीन वाले बयान पर सीएम साय का तीखा तंज, कहा – ‘कांग्रेस आज भी चोर से कहो चोरी कर…’ 

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अब ट्रेनें रद्द की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि, दुर्ग से चलने वाली सारनाथ ट्रेन और छपरा से चलने वाली ट्रेन भी रद्द रहेगी। दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ मेले में अत्यधिक भीड़ के कारण रेलवे ने दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया है।

Read More: KIIT Nepali Student Suicide Case: ’40 हजार बच्चों को फ्री में बैठाकर खिला रहा…’ नेपाली छात्रा का सुसाइड बना इंटरनेशनल मुद्दा, हंगामें पर स्टाफ ने दिखाए तेवर, देखें वीडियो 

मिली जानकारी के मुताबिक, परिचालनिक कारणों से गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 19 फरवरी 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस और दिनांक 21 फरवरी को छपरा से दुर्ग चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रेलवे के इस फैसले से प्रयागराज जाने वालो को काफी मुश्किलें होगी।

 

 

दुर्ग से चलने वाली सारनाथ ट्रेन को क्यों रद्द किआ गया?

परिचालनिक कारणों से गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।

महाकुंभ 2025 कब समाप्त होगा?

महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ है और महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा।

महाकुंभ में अब तक कितने श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं?

18 फरवरी तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।