MP Mahashivratri Latest News: महाशिवरात्रि पर बांदकपुर के शिवालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह.. किया जलाभिषेक, देखें वीडियो..

  •  
  • Publish Date - March 8, 2024 / 11:02 AM IST,
    Updated On - March 8, 2024 / 11:02 AM IST

This browser does not support the video element.

दमोह: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शिवरात्रि महापर्व के मौके पर दमोह जिले में स्थिति बांदकपुर के श्री जागेश्वर नाथ धाम पहुंचे, और सुबह सुबह महादेव भोलानाथ का अभिषेक कर पूजन पाठ किया। (MP Mahashivratri Latest News) इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दमोह जिले से बीजेपी के लोक सभा प्रत्याशी राहुल सिंह साथ रहें।

Read More: CG Police Suspend News: बेलतरा विधायक की शिकायत.. SP ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड.. जानें ऐसा क्या किया था थानेदार ने

बता दे कि बांदकपुर में भगवान शिव स्वयंभू लिंग के रूप में विराज मान है। मान्यता है कि भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन मात्र से लोगों की मनाकामनाएं पूर्ण हो जाती है। वही शिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या के भक्त जन बांदकपुर पहुंच रहे है।

Read More: Korba Loksabha Election News: कोरबा सीट हुई हाईप्रोफाइल.. पहली बार नजर आएगा नारीशक्ति का रण!.. ज्योत्सना का नाम लगभग तय, ऐलान की औपचारिकता बाक़ी

देशभर में महाशिवरात्री की धूम

देशभर में आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। शिवरात्रि के त्योहार को लेकर देशभर में धूम है। दिल्ली के महिपालपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर लोग मंदिरों में पहुंचे। लोग सुबह-सुबह ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच गए। महाशिवरात्रि को लेकर जिस तरह का उत्साह उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। (MP Mahashivratri Latest News) ऐसा ही कुछ दक्षिण भारत में भी देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा करने के पहुंचे हैं। लोगों को लाइनों में लगकर भगवान शिव के दर्शन का इंतजार करते देखा गया। देवभूमि उत्तराखंड में भी भक्तों की भारी भीड़ सुबह-सुबह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगी। हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर जल चढ़ाया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शिवभक्तों ने महाशिवरात्रि के मौके पर पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई। शिवभक्तों को संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए और उगते सूर्य को प्रणाम करते हुए देखा गया। बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में भी भक्तों के भीतर उत्साह देखने को मिला। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही। इस दौरान ‘जय भोलेनाथ के नारे लगाए गए।’ मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की गई और उस पर जल चढ़ाया गया।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें