ग्वालियर: कभी गांधी परिवार के बेहद करीबी और ख़ास मानें जाने वाले केंद्रीय मंत्री और मौजूदा समय में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर अब वही गांधी परिवार के सदस्य है। अपनी सभाओं में सिंधिया सीधे तौर पर गांधी परिवार के नेताओं को निशाने पर लेते है। अबतक उनके निशाने पर जहां राहुल गाँधी ही रहते थे तो वही अब उन्होंने हमले का रुख प्रियंका गांधी की तरफ मोड़ दिया है। अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट लिखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी को पार्ट टाइम नेत्री करार दिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दतिया में हुई एक सभा में प्रियंका गाँधी ने सिंधिया परिवार की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा था कि सिंधिया ने अपने परिवार की विश्वासघात की परंपरा अच्छे से निभाई है, उनका कद छोटा लेकिन अहंकार बहुत बड़ा है। समर्थक अगर उन्हें महाराज न कहें तो उनके काम नहीं होते। सिंधिया ने प्रियंका के इसी बयान पर पलटवार करते हुए यह बाते कही है।
उन्होंने बिंदुवार लिखा कि प्रियंका गांधी जी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो न दो परंपराओं के फ़र्क़ को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता – किस परिवार के सपूतों ने अफ़ग़ानों से लेकर मुग़लों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की क़ुर्बानी दी थी, और किसने चीन से भारत की रक्षा करना तो दूर, उन्हें भारतीय ज़मीन ही भेंट के रूप में दे दी थी? किस परिवार की दूसरी पीढ़ी ने सत्ता के लोभ में इमरजेंसी लगायी थी? और आज भी किस परिवार की वर्तमान पीढ़ी स्वयं विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है? आप भी पढ़े उनकी पूरी पोस्ट..
1. प्रियंका गांधी जी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो
इन दो परंपराओं के फ़र्क़ को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता – किस परिवार के सपूतों ने अफ़ग़ानों से लेकर मुग़लों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की क़ुर्बानी दी थी, और किसने चीन से भारत की रक्षा…— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 15, 2023