भोपाल: कल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में है। सियासी दलों का हर नेता जीत के दावें कर रहा है। कई जगहों पर जीत की बधाई देते हुए पोस्टर भी लगा दिए गए है।
बात एक्जिट पोल की करें तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर से शिवराज सिंह सरकार के वापसी के आसार है। अलग-अलग एजेंसियों के पोल में भाजपा को आसानी से बहुमत के आंकड़े तक पहुँचते बताया गया है। हालांकि कांग्रेस के नेता इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। कमलनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने एक्जिट पोल के संभावित नतीजों को भी नकारते हुए कांग्रेस की वापसी का दावा किया है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी पुराने एक्जिट पोल का हवाला देते हुए एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है।
दिग्विजय सिंह ने अपने पोस्ट पर 2015 में हुए बिहार विधानसभा के वास्तविक नतीजे और एक्जिट पोल के आंकड़ों के बीच अंतर बताते हुए इशारा किया है कि एक्जिट पोल के नतीजे हमेशा सही नहीं होते। देखें उनका ट्वीट
बिहार चुनाव 2015 के एग्जिट पोल और वास्तविक नतीजे देखिए।
टुडे चाणक्या : BJP 155
टाइम्स नाऊ : BJP 111
दैनिक जागरण: BJP 130
एबीपी नेल्सन : BJP 130
इंडिया टुडे : BJP 120नतीजा : BJP 53
-दीपक आसिम— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 2, 2023