Exit Poll 2023: मध्यप्रदेश में क्या है इस बार का रुझान? क्या MP में फिर काबिज होगा ‘शिव-राज’ या कमलनाथ को कमान? यहाँ देखें Live

बात करें 2018 में एमपी में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे की तो सत्ताधारी भाजपा ने इस बार निराशाजनक प्रदर्शन किया था और उन्हें 109 तो कांग्रेस 114 सीटों पर जीत हासिल की थी।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 05:29 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत सभी पांच राज्यों में मतदान संपन्न हो चुके है। ऐसे में अब आईबीसी24 आपके लिए लेकर आया परिणाम से पहले मध्यप्रदेश का एक्जिट पोल। सबसे भरोसेमंद चैनल आईबीसी24 लाने जा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे विश्वनीय महा एक्जिट पोल। तो क्या इस बार फिर से शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा सत्ता पर काबिज होगी या एमपी की जनता कमलनाथ को कमान सौंपने जा रही है? यहाँ देखें लाइव..

बात करें 2018 में एमपी में हुए विधानसभा चुनाव नतीजे की तो सत्ताधारी भाजपा ने इस बार निराशाजनक प्रदर्शन किया था और उन्हें 109 तो कांग्रेस 114 सीटों पर जीत हासिल की थी। 7 सीटों पर अन्य दलों और निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने अन्य विधायकों का समर्थन जुटाकर बहुमत के आंकड़े 116 को पार कर लिया था और एमपी में सरकार का गठन किया था।