Reported By: Satendra Singh Tomar
,मुरैना। Morena Harsh Fire Viral Video : चंबल अंचल में हथियार रसूख का प्रतीक बन गए हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे इंटरनेट मीडिया पर कई लाेग हथियारों के साथ फोटो-वीडियो डालते हैं। जिससे उनका क्षेत्र में भौकाल बने, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दर्जन से अधिक युवा हथियार लिए जन्मदिन पार्टी मना रहे हैं। जन्मदिन पार्टी मनाने के दौरान दो युवक दो बंदूकों से फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। फायरिंग और जन्मदिन पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर युवकों ने वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि चंबल इलाके में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का यह कोई नया ट्रेंड नहीं है इससे पूर्व में भी कई लोगों ने चंबल की बीहड़ और गाड़ियों पर हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुए हैं हालांकि कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से अवैध बंदूकें भी जप्त की हैं।हालांकि पुलिस ने जन्मदिन मनाने वाले युवकों को चिन्हित करने का काम क्राइम ब्रांच की टीम और थाना प्रभारी को दिया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी उसके बाद पता लगेगा कि दोनों युवकों पर जो बंदूके हैं वह वैध है या अवैध।
सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं हालांकि पुलिस लगातार कार्यवाही भी कर रही है लेकिन चंबल इलाके में युवाओं को हथियारों के साथ अब काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है इसके लिए पुलिस भी सभी थाना क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ कार्यक्रम कराकर युवाओं को जागरूक करने का काम करेगी और यह भी बताएगी कि अगर अपराध करेंगे तो अपराधियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on your favorite platform: