भोपाल: Bhopal Hindi News देशभर में शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया और बड़ी संख्या में लोग रावण के पुतलों का दहन देखने के लिए उमड़ पड़े। इसके साथ ही अनुष्ठानों, गीतों, नृत्य और जुलूसों के 10 दिवसीय उत्सव का शानदार समापन हो गया।
Bhopal Hindi News इसी दौरान रावण दहन देखने आए एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद युवक जमीन पर गिर गया। पास में खड़े एसीपी अजय तिवारी ने देर किए बिना सीपीआर देना शुरू कर दिया। जिससे युवक की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी भोपाल के छोला दशहरा मैदान की है। दरअसल, यहां एक युवक रावण दहन देखने आया था।
इसी दौरान युवक को हार्ट अटैक आ गया, जिससे वो जमीन पर गिर गया। आनन फानन में मौजूद ACP ने युवक को सीपीआर दी। जिसके कुछ देर बाद युवक की आंख खुल गई। पानी पिलाने के बाद युवक पूरी तरह होश में आया। पुलिस की सलाह पर परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर रवाना हो गए।