छिंदवाड़ा: refusal Smoking Cigrate जिले के सौसर स्थित विश्वप्रसिद्ध जामसावली हनुमान मंदिर में नागपुर से आए कुछ युवकों द्वारा एक दुकानदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में दुकानदार का पैर फ्रैक्चर हो गया है।
Read More: हाथों की इस लकीर में छिपा होता है बुलंद तकदीर का राज, दिलाता है बेहिसाब दौलत
refusal Smoking Cigrate बताया जाता है कि नागपुर निवासी एक युवक 2 दिनों पूर्व जामसावली मंदिर में दर्शन करने आया था, जहां वह एक दुकान के सामने खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। युवक को सिगरेट पीते दिख दुकानदार ने आपत्ति जताई, तो वह युवक बौखला गया और विवाद के बाद लौट गया।
वहीं, थोड़ी देर बाद में वह अपने 5-6 साथियों के साथ जाम सांवरी मंदिर पहुंचा और उक्त दुकानदार को दुकान से निकालकर इन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महाराष्ट्र युवक बड़ी संख्या में थे और स्थानीय दुकानदारों द्वारा विरोध करने के बावजूद भी उनके द्वारा दुकानदार से मारपीट की। मारपीट में दुकानदार का पैर भी फैक्चर हो गया है और उसे गंभीर चोटें भी आई हैं इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों एवं मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है एवं मंदिर परिसर में लगातार पुलिस सुरक्षा की मांग की है ।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
8 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
8 hours agoनौकरी छोड़ने के लिए पति द्वारा पत्नी को मजबूर किया…
12 hours ago