भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश के राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 21 सितंबर से फिर से बारिश शुरू होने के आसार हैं। बारिश का ये दौर प्रदेश में तीन दिन तक चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है। यही वजह है कि एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा।
एकादशी श्राद्ध आज… पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें ये 4 चीजें, मिलेगा भरपूर आशीर्वाद
MP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र 21 सितंबर की रात से 22 सितंबर की सुबह तक पूर्वी मध्यप्रदेश के इलाकों में पहुंचने के आसार है। बता दे कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम की इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने मध्यप्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 8 संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है।