CM shivraj ganesh ji: भोपाल। राजधानी भोपाल में श्रीगणेश घर-घर विराज रहे हैं, तो करीब 1 हजार पंडालों में भी ढोल-जुलूस के साथ प्रथम पूज्य की अगवानी हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी परिवार के साथ बप्पा को घर लाएं और विराजित किया। CM शिवराज सुबह परिवार के साथ प्लेटिनम प्लाजा के पास टीटी नगर में श्रीगणेश की मूर्ति लेने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- DRDO में निकली बंपर भर्ती, जानें- आयु सीमा, सैलेरी सहित आवेदन प्रक्रिया
CM shivraj ganesh ji: गणेश जी की प्रतिमा लेने के बाद सीएम जुलूस के साथ सीएम हाउस पहुंचे और बप्पा को विराजित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कल्याण की कामना की। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी भोपाल के अटल पथ पर भगवान गणेश को लेने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने सर पर गणेश जी विराजित कर घर तक लेकर गए।