Reported By: Dharam Goutam
,जबलपुर। Jabalpur Latest News : जबलपुर के कटंगी में मैगी के पैकेट के अंदर कीड़े निकलने के मामले में खाद्य विभाग ने अब बेहद सख्त रुख अपनाया है। इस मामले विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कंज्यूमर फोरम में युवक की शिकायत बाद खाद्य विभाग की टीम ने कीड़े निकलने वाली मैगी का सैंपल कलेक्ट करते हुए दुकानदार, होलसेल डीलर और नामी कंपनी नेशले को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है साथ ही खाद्य विभाग ने मैगी के सैंपल को जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग आगे कार्रवाई करेगा।
दरअसल कटंगी के रहने वाले अंकित सेंगर नामक युवक ने कंज्यूमर फोरम में शिकायत करते हुए बताया था कि घर पर खाने के लिए लाए मैगी के पैकिट को खोलकर जब पानी में डाला गया तो उसमे से कीड़े निकलने लगे जिसके बाद युवक ने मैगी से कीड़े निकलने का वीडियो बनाया और फिर पूरे मामले की शिकायत की थी।
शिकायत के बाद मैगी का सैंपल लेने पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधुरी मिश्रा ने सैंपल कलेक्ट करते हुए दुकानदार और होलसेल डीलर समेत नेशले कंपनी को नोटिस जारी किया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि भोपाल से सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।