World’s tallest ‘Rudraveena’ of 29 feet in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश में पांच टन वजनी स्क्रैप से तैयार किया गया ‘रुद्र वीणा’ भोपाल की शान बढ़ाएगी। बता दें कि यह वीणा विश्व की सबसे बड़ी वीणा है। दरअसल इस विशाल रूद्रवीणा को निगम के वाहनों के स्क्रैप से बनाया गया जो कि यह 29 फीट ऊंची है। इसे अटल पथ पर लगाई जाएगी। निगम अध्यक्ष और अधिकारियों ने इस रुद्र वीणा का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि कबाड़ से रेडियो, गिटार, नगर निगम का लोगो, ग्लोब और कोरोना वैक्सीन की शिल्पकृति तैयार की गई है। इन सभी चीजों के अलावा भोपाल के दो कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए कबाड़ से रुद्र वीणा तैयार किया है। पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य ने कबाड़ से एक रुद्र वीणा बनाया है।
World’s tallest ‘Rudraveena’ of 29 feet in Bhopal: इन दोनों कलाकारों ने कबाड़ से हासिल की गई चीजों से विभिन्न कलाकृतियां बनाई है, जो वल्लभ भवन सहित कई जगहों की शोभा बढ़ा रहा हैं। पांच टन वजन के इस रुद्र वीणा की लंबाई 28 फीट, ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 10 फीट है। इसे अटल पथ पर स्थापित किया जाएगा।