#SarkarOnIBC24: चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश में गिरी पहली गाज, "काम करो और जगह पाओ" वाला फॉर्मूला होगा लागू | Lok Sabha Chunav Result 24

#SarkarOnIBC24: चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश में गिरी पहली गाज, “काम करो और जगह पाओ” वाला फॉर्मूला होगा लागू

#SarkarOnIBC24: चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश में गिरी पहली गाज, "काम करो और जगह पाओ" वाला फॉर्मूला होगा लागू

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2024 / 12:26 AM IST
,
Published Date: June 7, 2024 12:26 am IST

भोपाल: Lok Sabha Chunav Result 24 इधर मध्यप्रदेश में बैक-टू-बैक दो चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस सकते में है। सभी 29 की 29 सीटों पर सूपड़ा साफ होने के बाद अब हार पर मंथन के साथ ही जिम्मेदारियां तय हो रही हैं। पहली गाज गिरी है पार्टी के युवा पदाधिकारियों पर युवक कांग्रेस ने प्रदेशभर में जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को हटा दिया है। सभी विधानसभा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और साफ कह दिया गया है कि नई कार्यकारिणी में उन्हीं को मौका मिलेगा जो काम करेगा।

Read More: Satna News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सब इंजीनियर, जानें पूरा मामला… 

Lok Sabha Chunav Result 24 मध्यप्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को 29 की 29 सीटों पर पटखनी दे दी। कांग्रेस को प्रदेश में सभी सीटों पर बुरी हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस ने अपनी जिला इकाइयों के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष व पदाधिकारियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस की विधानसभा कार्यकारणी को भंग कर दिया गया है और नई कार्यकारिणी के लिए एक ही फॉर्मेंट है, “काम करो ओर जगह पाओ”।

Read More: Hot Sexy Video: इस हॉट भाभी की बोल्डनेस देख फटी रह जाएगी आपकी भी आंखे, ब्लैक साड़ी पहन कराया हुस्न का दीदार, वायरल हुआ वीडियो 

कई कांग्रेसियों ने हार का ठिकरा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर फोड़ा है । तो वहीं जीतू पटवारी भी इससे पहले हार की जिम्मेदारी ले चुके है।

Read More: The Big Picture With RKM : मोदी सरकार 3.0 गठबंधन में कितने ‘बंधन’? घटक दलों की बात मानना जरूरी या मजबूरी..जानें 

उधर भाजपा कह रही है कि सिर्फ कार्यकारिणी भंग करने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस के बड़े नेताओं को इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि मितेन्द्र दर्शन सिंह के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई थी। लोकसभा में मिली करारी हार के बाद संगठन में बदलावा की बयार शुरू हो गई है। यूथ कांग्रेस से इस बदलाव की शुरुआत हुई है, जल्द ही कुछ बडे बदलाव के भी संकेत हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers